भारतीय शेरों के आगे बेबस ऑस्ट्रेलियाई !
भारतीय टीम ने गाबा के मैदान पर जैसा प्रदर्शन आज किया है वैसा प्रदर्शन पिछले 34 सालों में किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने नहीं किया | गाबा के मैदान पर अजेय ऑस्ट्रेलिया को पराजित करना भारतीय टीम के लिए बिल्कुल शेर के मांद में जाकर जिन्दा वापस लौटने जैसा था | इस सीरीज की शुरुआत एडिलेड के मैदान पर भारतीय टीम ने हार के साथ किया था | हालाँकि उसके बाद दूसरे मैच में पलटवार करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चार मैचों की सीरीज को एक - एक से बराबर कर लिया | दूसरे टेस्ट बाद टीम इंडिया को काफी परेशानी तीसरे मैच से पहले उठानी पड़ी | तीसरे मैच से पूर्व टीम के निमियत कप्तान विराट कोहली अपने निजी कारणों के कारण स्वदेश वापस लौट चुके थे | विराट के वापस जाने के बाद टीम की कमान दौरे के बाकी मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे ने संभाली वहीं उपकप्तान का जिम्मा टीम के सिमित ओवर के धाकड़ ओपनर रोहित 'हिटमैन'शर्मा को मिला | चूकि ऑस्ट्रेलिया के कोरोना नियमों के वजह से उन्हें अपने क्वारंटीन काल को पूरा पड़ा जिसके कारण वे दूसरे टेस्ट के लिए टीम के लिए उपलब्ध ना हो सकें | लेकिन तीसरे टेस्ट ...