Posts

Showing posts from March, 2020

Workout pout is a thing

Image
Kareena   Kapoor  Wins  the  Internet  with  Her "Workout Pout" - Yes, It's  a  Thing Every time  when   Kare ena   Kapoor  updates her Social Media ,   she  wins over the Internet. The actress, who officially joined the social media platform earlier this month, occupied a spot on the list of trends on Monday, courtesy her iconic pout. However, this time, the actress gave her pout a twist and proved that "workout pout is a thing."  Kareena , who is keeping up with her workout regime even during the lockdown, shared a post-workout picture of herself on Sunday and it is going viral on social media. In the  selfie , the actress can be seen pouting for the camera after working out at home. Sharing the picture,  Kareena hilariously captioned it: "The  workout pout ... It's a thing...  Really!" Palak Gupta BAMC-iv 

एलपीजी सप्लाई करने वाली कंपनियों ने यह फैसला

Image
कोरोना वायरस की इस  संकट से जूझ रहे देश में जो लोग हमारे और आपके घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचा रहे हैं उनके लिए अब कंपनियों ने 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि रखने का प्रावधान किया है. इस दौरान अगर कोई दुखद घटना घटती है जिसमें शोरूम में काम करने वाले किसी कर्मचारी, गोडाउन के रखरखाव की जिम्मेदारी रखने वाले कर्मचारी, मैकेनिक या फिर जो लोग घरों तक एलपीजी सिलेंडर पहुंचा रहे हैं उनके साथ कोई हादसा होता है तो उनके परिवार को यह अनुग्रह राशि दी जाएगी. आपको बता दे की केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई बैठक के बाद एलपीजी सप्लाई करने वाली कंपनियों ने  यह फैसला. किया  है कि कोरोना संकट से जूझ है देश में प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है. लेकिन इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस बात की भी घोषणा की है कि लोगों को रोजमर्रा में काम आने वाली चीजों की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. इसी के साथ साथ में खाने-पीने की दुकानों से लेकर पेट्रोल पंप और गैस सिलेंडर पहुंचाने वाली एजेंसियां लगातार खुली हुई हैं और इन जगहों पर लोग लॉकडाउन के हालातों के बावजूद काम कर रहे हैं. पेट्रोलियम

सलमान खान के भतीजे का निधन

Image
सलमान खान के घर में दुख का माहौल, भतीजे अब्दुल्लाह का हुआ निधन। जहां एक तरफ कोरोना से पूरा देश डरा हुआ है लॉक डाउन का माहौल बना हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के खान, सलमान खान के घर में दुख का माहौल है। दरअसल, सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान का निधन हो गया जिस वजह से सलमान खान के परिवार मे दुख का माहौल बना हुआ है। बता दें,कि अब्दुल्ला खान एक मशहूर बॉडीबिल्डर थे और उनकी उम्र सिर्फ 38 साल थी।बताया जा रहा है, कि भतीजे अब्दुल्लाह खान को फेफड़े में संक्रमण था जिसके कारण उन्हें दो दिन पहले कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनका वही निधन हो गया। अब्दुल्लाह का कनेक्शन बॉलीवुड से नहीं था लेकिन वो सलमान के साथ कई फोटोस और वीडियोस में नजर आते थे। अब्दुल्लाह के निधन की खबर को खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए बताया और उनके साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा "हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे"। अब्दुल्लाह की अचानक हुई मौत से सलमान और उनका परिवार दुख से गुजर रहा है। तो वहीं ,डेजी शाह, जरीन खान जैसी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। Sweety mishra BAMC-ii

UP lockdown: CM Adityanath transfers Rs.611 crore to MNREGA workers

Image
In a big relief to the MNREGA workers in Uttar Pradesh during the nation wide lockdown, chief minister Yogi Adityanath transfers Rs.611 crore directly into the bank accounts around 27.15 lakh beneficiaries of the scheme in the state. Interacting with four labourers, each from Bahraich, Varanasi, Sonbhadra & Deoria through video conferencing from his official residence, Adityanath also informed them that the state government has made a provision of providing food grains for free to workers under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MNREGA). According to an official spokesperson, the CM also said that at this time where the world is terrified of the epidemic, the Rural Development Department & State Bank of India worked together to deposit Rs.611 crore into the account of more than 27.15 lakh MNREGA workers of the state. -Himanshi Jha BAMC-ii 

काजोल और न्यासा को कोरोना की खबर हुई वायरल

Image
करोना वायरस की इस जंग मे  कई जाने जा चुकी हैं  बीते कुछ समय से कोरोना वायरस  के कारण से पूरी दुनिया परेशान है. अक्सर लोग इस बीमारी के कारण डर में जी रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही कई अफवाहें भी काफी वायरल हो रही हैं. जैसे हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन  की पत्नी व एक्ट्रेस काजोल और उनकी बेटी न्यासा को लेकर भी एक भयानक अफवाह फैल गई. कई पोस्ट में कहा जा रहा था कि काजोल और न्यासा को कोरोना वायरस हो गया है. लेकिन अब इन खबरों पर अजय देवगन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है अजय देवगन ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ने ट्वीट किया है, जिसमें इन बतों को कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने यहां लिखा है,  'थैंक्यू काजोल और न्यासा की चिंता करने के लिए. काजोल और न्यासा बिल्कुल ठीक हैं. उनकी हेल्थ के बारे में अफवाहें निराधार, झूठी और आधारहीन हैं.' दरअसल अफवाह थी कि न्यासा में COVID- 19 के लक्षण नजर आए जिसके बाद काजोल उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचीं हैं. इसके बाद काजोल और न्यासा की कई पुरानी तस्वीरों के साथ यह फेक खबर वायरल होने लगी. अब सवाल यह है कि इतनी बड़ी अफवाह सामने कैसे आई. तो आपको  बता दें कि क

भारत माता की जय

Image
भारत माता की जय अक्सर भारतवासी इस वाक्य से अपनी देशभक्ति जाहिर करते हैं अमेरिका से लेकर न्यूजीलैंड तक जहां भी भारतवासी रहते हैं वहां यह नारा जरूर गूंजता है और सिर्फ भारतवासी ही नहीं अलग मूल्क  के लोग भी अपना प्रेम भारत के प्रति इसी वक्य  के जरिए व्यक्त करते हैं सड़क से लेकर संसद तक भारत माता के स्वाभिमान को बचाने के लिए कसमें खाई जाती हैं, और उसी देश में एक तरफ एहसास भी है जो उसी भारत माता के टुकड़े टुकड़े करने की बात कहता है और दुर्भाग्य की बात यह है कि देश के कुछ जिम्मेदार नागरिक भी इसका समर्थन करते हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कार भारत माता है कौन जिनके स्वाभिमान के लिए सड़क से लेकर संसद तक विवाद होते रहते हैं  आपको बता दें ये कोई नया प्रश्न नहीं असल में इसका जिक्र सबसे पहले भारत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अपनी किताब भारत एक खोज में किया था भारत एक खोज को आधार बनाकर अपनी एक किताब लिखी  पुरुषोत्तम अग्रवाल ने हु इज भारत माता और उस किताब में उन्होंने इसका सटीक वर्णन किया है उन्होंने लिखा है जवाहरलाल नेहरू अपनी रैली में संबोधन के लिए जाते थे तब हर बार उनक

कोरोना से विभिन्न अवसर लेने का समय।

Image
उसके लिए अवसर का क्या महत्व जो उपयोग ही ना जानता हो आपदा आना कुदरत को किसी न किसी तरह से ठेस पहुंचाने का परिणाम माना जाता है चूकि कुदरत भी किस तरह अपना रहस्यमई  रोष ,अभिव्यक्ति कैसे जाहिर करेगा जो हमारे द्वारा उसके लिए अनुकूल नहीं है इसका आभास हमें होना भी जरूरी है लेकिन इससे भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि वर्तमान युग में तंत्र ज्ञान का खेल खेला जाता है . अब तो कला विज्ञान में कुदरत भी पीछे धकेला जा रहा है। मानव निर्मित इन शिल्प ज्ञान को आपदा/त्रासदी का नाम देना भी ठीक नहीं है। ख़ैर बात करते है  वर्तमान में  कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों के लॉक डाउन को हम किस तरह अवसर के रूप में ले सकते हैं। O कोरोना वायरस के खात्मे के लिए लॉक डाउन  के चलते सभी को जरूरतमंद समान ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसमें मनचाहे लोगों को नशे की सामग्री नहीं मिल रही हैं। एक तरफ यह एक आस है और दूसरी तरफ इच्छा शक्ति की परीक्षा डॉक्टरों की माने तो नशा करने वाले को भी सावधानी बरतनी होगी उन्हें नशा छोड़ने के अवसर के  तौर पर वैकल्पिक तरीके अपनाने होंगे। बीआरडी  मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के नशा मुक्ति केंद्र के डॉक

"पुष्प नहीं बन सकते तो तुम, कांटे बनकर मत रहना"

Image
बेलीहाजी से फैलाया करोना तो हो सकती है जेल जाने क्या है बीमारी फैलाने वाली आईपीएस की धारा 269 270 "पुष्प नहीं बन सकते तो तुम, कांटे बनकर मत रहना" चीन से कोरोना वायरस फैलने से देश में 1171 लोगो को संक्रमित कर दिया है और 29 लोगों की जान ले ली हैं । कोरोना वायरस की रोकथाम व जड़ से खत्म करने के लिए 24 मार्च को देशव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया गया था लेकिन इसमें अभी तक कोई कमी नहीं  देखने को मिल रही है । सरकार, प्रशासन, पुलिस बुद्धिजीवी के साथ-साथ नागरिकों की भी एक बड़ी जिम्मेदारी है कि वह समाज घर व देश में एक सकारात्मक वातावरण दे चूकि हमारे समाज में अभी भी एक ऐसा तबका मौजूद है जो इन अफवाहों भरी खबरों से प्रभावित होता है जाने अनजाने किसका हृदय कमजोर है यह जान पाना थोड़ा कठिन  होता है ऐसे में  इस बात  को ध्यान में रखकर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 , 269 और 270 के इस्तमाल से देश में लॉक डाउन लगाया गया हिमाचल प्रदेश के कांगरा की 63 वर्षीय महिला के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 270 के तहत तब मामला दर्ज किया गया जब प्रशासन को उसके दुबई से लौटने की खबर मिली। महिला ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्

कोविड-19 से जंग में मदद को बढ़ाए विराट कोहली ने हाथ, पीएम-केयर्स फंड में करेंगे मदद

Image
Lभारतीय कप्तान ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह कितनी रकम देंगे लेकिन यह जरूर साफ किया उन्होंने और अनुष्का शर्मा ने इस अभियान से जुटने का फैसला किया है। भारतीय क्रिेकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कोविड-19 से जंग में अपना योगदान देने का फैसला किया है। कोहली ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से पीएम-केयर्स फंड में मदद करने की अपील की थी जिसके बाद खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया है। कोविड-19 से जंग में खेल जगत भी अपनी भूमिका निभा रहा है। सचिन तेंडुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख, पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये देने का फैसला किया। विराट ने टि्वटर पर लिखा, 'अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में मदद करने की शपथ लेते हैं। इतने लोगों की परेशानी देखकर हमारा दिल दुखता है और हमें उम्मीद है कि हमारे सहयोग से शायद उनके दर्द कुछ हद तक कम करने में मदद मिले।' Muskan Rastogi BAMC-ii 

कोरोना वायरस के कारण इस बार स्कूलों में कम होंगी गर्मी की छुट्टियां

Image
स्कूलों में कोरोना वायरस के चलती हुई छुट्टियों के बाद गर्मी कि छुट्टियों को इस बार खत्म किया जा सकता है।इस पर मानव संसाधन मंत्रालय विचार कर रहा है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय में 21 मई तक गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। कोरोना वायरस के चलते स्कूलों में 15 मार्च से छुट्टियां चल रही हैं। कई स्कूलों में न तो गृह परीक्षाएं पूरी हो पाई थी और न ही नया सत्र समय से शुरू हो पाएगा। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है। बड़े निजी स्कूल तो गूगल क्लासरूम या अन्य एप के जरिए पढ़ाई करवा रहे हैं लेकिन सरकारी व छोटे स्कूलों में इस तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है लिहाजा इसकी भरपाई गर्मी की छुट्टियां खत्म करके किया जा सकता है। वहीं, निजी स्कूल भी ऑनलाइन पढ़ाई के नए तरीके ढूंढेंगे। जी डी गोयनका स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल बताते हैं कि जब भी स्कूल खुलेगा हम शिक्षकों के लिए ऑनलाइन क्लास का प्रशिक्षण दिलवाएंगे क्योंकि अभी हम गूगल क्लासरूम एक्सट्रा मार्क्स या इसी तरह के एप के जरिए पढ़ाई करवा रहे हैं। निजी स्कूलों ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है। इधर के कुछ सालों में गर्म

WE CAN STOP CORONA,STOP RUMORS

Image
WE CAN STOP CORONA,STOP RUMORS #Fake news alert!! #Come together during COVID-19​ Since the outbreak of novel coronavirus rumors and disinformation about the disease have been spreading,even more quickly than the virus.We should support each other during this difficult time.Adjusting to the current COVID-19 situation has been a task that everyone across the world has had to deal with. ➢ Rumor: Older people are more susceptible. The fact is,people of all ages can be infected by the COVID-19 but older people and those underlying(such as asthma,diabetes and heart disease) are at higher risk of severe illness. ➢ Rumor: Wearing more than one mask will help prevent infection. Wearing thicker masks or two disposable surgical masks does not help to prevent transmission Of noval coronavirus and may cause breathing difficulty. ➢ Rumor: Recovered Patients who test positive,again can transmit the virus. There is currently no evidence that patients testing positive again after recover

पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 करोड़ रुपये के दान के लिए अक्षय कुमार की सराहना की

Image
अक्षय कुमार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम-केयर फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और कहते हैं कि यह उनकी मां से उनकी मातृभूमि के लिए है। अक्षय कुमार पर हमेशा विश्वास करें और उदाहरण के लिए नेतृत्व करने वाले पहले व्यक्ति बनें। चाहे वह भारत के वीर के लिए अथक रूप से काम कर रहा हो या असम बाढ़, चेन्नई बाढ़, पुलवामा शहीदों के लिए योगदान दे रहा हो, अभिनेता ने इन कारणों के लिए आर्थिक रूप से पूरी सहायता की है। और अब, इसे एक उच्चतर स्तर पर ले जाते हुए, कुमार ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में सरकार की मदद करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम-कार्स फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान देने की कसम खाई है। कुमार के कार्यों को स्वीकार करते हुए, पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया और लिखा, “शानदार इशारा @ अक्षय। आइए स्वस्थ भारत के लिए दान करते रहें। ” जब हम इस महत्वपूर्ण योगदान के बारे में और जानने के लिए कुमार के पास पहुँचे, तो उन्होंने हमसे कहा, "आप इसे मेरी कमजोरी कह सकते हैं या जो भी हो, लेकिन मैं किसी कारण से योगदान देने के इशारों के पीछे अपनी भावनाओं या

कोरोना के चलते भारत के आर्थिक हालत पर एक नज़र !

Image
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वो लम्बा चौड़ा भाषण याद आ गया जो उन्होने संसद के पटल पर साल 2020-2021 के बजट को पेश करते वक्त पड़ा था, जिसमें  उन्होने ने वित्त वर्ष 2020 - 2021 की अनुमानित औसतन जीडीपी को 2.5 % से लेकर 5% तक तय करने का लक्ष्य रखा था। एक उम्मीद थी एक आस थी की शायद, वर्तमान को हाशिए पर रख कर भविष्य की नींव को मजबूत किया जा सके। साल अपनी रफ़्तार से बीत  रहा था चीन से कोरोना वायरस की खबरें भी आ रही थी लेकिन देश उसी वक्त एक दूसरे वायरस से जूझ रहा था और वो वायरस था देश में हर तरफ नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हो रहा विरोध और उस विरोध के धुआँ को चिंगारी देती हिंसा की आग। हिंसा की आग में दिल्ली कुछ इस कदर झुलसी की आज भी उसके निसान सबूतों के तौर पर  दिल्ली की सड़को पर गौर करने पर नज़र आ जाते है पर आज हालत इस मोड़ पर आकर खड़े हो गए है की सड़कों पर निकलने के लिए भी सरकार ने पाबन्दी लगा दी है। होली से पहले शायद ये भनक किसी को नहीं थी की कोरोना वायरस भारत में इस कदर अपना संक्रमण फैलाएगा। होली की छुट्टियों के बाद हालत कुछ ऐसे बने की दफ्तरों में कर्मचारियों के आने पर रोक लगा दी गई

महामारी ke दौरान , किस किस ne diya apna योगदान ।।

Image
महामारी ke दौरान , किस किस ne diya apna योगदान ।। Covid-१९ यानी सरल भाषा में कोरोना वाइरस , इस महामारी को विशाल आपदा कहना ही हमारे लिए अच्छा होगा, जिससे पूरा हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रभावित हो चुका और हर रोज़ इस बीमारी के चलते नए नए मामले सामने आ रहे है ।। और कई देश इसकी चपेट में इस कदर आ चुके है जिनकी अर्थव्यवस्था में काफ़ी प्रभाव आया है जिन्हें खुद को सवारने में काफ़ी समय लग सकता है ।। तो हम बात करते है अपने हिंदुस्तान की यहाँ भी हालत कुछ ज़्यादा सही नहीं है इसी के चलते मोदी जी ने २२ मार्च को जनता कर्फ़्यू का एलान किया था कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बिना कारणवशबाहर ना निकले , और कहीं तक जनता ने इस बात का पालन भी किया , उसी की चलते मोदी जी ने पूरे भारत को लाक्डाउन करने का फ़ैसला भी जनता हित के लिया क्योंकि भारत की जनसंख्या काफ़ी ज़्यादा है और अगर यह महामारी पूरे हिंदुस्तान में फैली तो हालत बहुत ज़्यादा कठिन और बेक़ाबू हो जाएँगे , जिन्हें सम्भालना बहुत मुश्किल हो जाएगा । इसी के चलते मोदी जी ने भारत में २१ दिन के सम्पूर्ण लाक्डाउन की घोषणा कर दी थी ।।  *- प्रशशन और

Corona Virus

The corona virus that is  well known topic in today's date , has one of the major problem of detecting it . The government has given many ways to people for  identifying the virus.  Among them, Minal Dakhave Bhosle, who is a virologist , has successfully created a kit so that  corona virus can be tested.  In a BBC interview,  Minal Bhosale  said that it was an emergency and her service to the country was  first. According to the BBC, Minal Bhosale is a research and development chief of MYLAB DISCOVERY, which is  in Pune. This company has successfully created a kit which can test 100 people at a cost of 1200 rupees. This cost is quarter  the cost of the testing kit that is being exported  from outside India. This kit is named PATHO DETECT which is made in MYLAB. She made the kit on March 18, the day before his baby delivery. In an interview with Hindustan Times, she said that the testing kit which is exported ,takes 6-7 hours while the kit we made takes only 2-2:30 hours. Ma

Racism and today

Image
Racism is a popular perceived notion which refers to discrimination on the basis of colour but that's not all. Colour became a vital index in relation to this term somewhere in 18th century, but when we talk about racism we talk about discrimination on any physical or perceivable character. The great Greek philosopher Aristotle first discriminated people on the basis of the physical appearance into Greeks and barbarians (Non-Greeks). After this history witnessd racism as a weapon to shun and demean many usually weak or poor by the superior or those in power or if we talk about Victoria society by God's. Superiors convinced the inferiors that by the holy law or such you are to follow certain usually derogatory rules and work under their command and they don't deserve any rights not even the right of a decent living. But racism is seen more usually than not in creating differences on the basis of colour. Discrimination on the basis of colour is called Colorism. This was no

कोरोना वायरस की महामारी से मशहूर गायक की मौत

Image
इस समय दुनिय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। इस वायरस से अब तक कई लोगों की जान चल गई है। कई बड़े सितारे भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ग्रैमी और सीएमए अवार्ड से सम्मानित मशहूर अमेरिकी गायक जो डिफी भी इस वायरस से बच नहीं पाए। 61 साल के जो डिफी की कोरोना वायरस से मौत हो गई। उनके करीबी ने उनके निधन की जानकारी दी। बीते शुक्रवार डिफी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ। डिफी ने पिछले हफ्ते अपने बयान में कहा था कि इस महामारी के दौर में मैं अपने फैंस से याद दिलाना चाहता हूं कि हमें सर्तक और सावधान रहना है बता दें जो डिफी ने कई हिट गाने दिए हैं। उनके हिट एल्बम 'होम', 'इफ द डेबिल डांस', 'थर्ड रॉक फ्रॉम द सन' और 'पिकअप मैन' हैं। Harshita Singh BAMC-ii 

Trip to Manali

Image
It takes around 10-12 hours to reach Manali from Delhi.All wrapped up in my sleeping bag, I was trying to find comfort and warmth. We were just 30km to reach and as is the trend with any road trip the last 30 odd kilometres wouldn’t just end! Exhausted and hungry we were so looking forward to reach our hotel room.Manali which people claim, still has retained its natural beauty and charm. After a short drive of about 8 kilometres through narrow winding roads, we were in front of our hotel 'Manu Palace' where in we got warmly greeted by the staff. Since we were very tired after the long drive, we decided to freshen up, have some quick snacks, explore the property and call it day. We were lucky to witness the fresh snowfall during evening when small snow flakes started to shower from sky which disappeared after it collided with us. Gradually, these flakes got settled on the leaves and branches of the tree painting them into white from green. It snowed for whole night and

101 वर्षीय ने कोरोना को दी मात, 1918 के फ्लू महामारी से भी बचे थे|

Image
कोरोना के कहर से जूझ रहे इटली से एक सुकून भरी और अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी 101 साल के एक बुजुर्ग इस महामारी से उबरने में कामयाब हो गए हैं। पूरी दुनिया में ये सबसे उम्रदराज संक्रमित मरीज के ठीक होने का पहला मामला है। खास बात यह है कि यह बुजुर्ग जब अपनी मां के गर्भ में थे, तब भी 1918 में फैली फ्लू की महामारी उनका बाल बांका भी नहीं कर पाई थी। 1919 में जन्मे मिस्टर पी की मां भी 1918 के फ्लू की महामारी में सुरक्षित बच गईं थीं, जिसने उस वक्त इटली के छह लाख लोगों की जान ले ली थी। दरअसल, कोरोना के बारे में कहा जाता है कि इस वायरस का संक्रमण बुजुर्ग झेल नहीं पाते हैं, इसलिए यह खौफ बना रहता है कि घर के किसी बुजुर्ग को हो गया तो ठीक कैसे होंगे, लेकिन अब घबराने की बात नहीं है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के तटीय शहर रेमिनी के रहने वाले मिस्टर पी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। बताया जा रहा कि मिस्टर पी बुजुर्ग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 101 साल के उस बुजुर्

कोरोना से लड़ो, घर पर बैठो।

Image
कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो एक इंसान से दूसरे इंसान तक बड़ी आसानी से फैलती है इस बीमारी को सबसे पहले चीन के बुहान शहर में देखा गया कोरोना के लक्षण फ्लू से मिलते जुलते हैं। एक तरह से कहा जाए तो कोरोना परिवार का एक ऐसा सदस्य है जिसने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया , यानी परिवार का एक वह सदस्य चीन जिसने पूरे परिवार भारत, अमेरिका, इटली ,स्पेन आदि को अपनी चपेट में ले लिया है ,जिसके कारण दर्जनों की गिनती में लोगों की मौत हो रही है। इसलिए सरकार ने कोरोना पे काबू पाने के लिए अपने अपने देश में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया है लेकिन बहुत लोग इस 21 दिन की तालाबंदी ना मानते हुए घर से निकल रहे हैं जिससे इस बीमारी को रोकना मुश्किल हो रहा है। आज हमारा पूरा देश कोरोना से लड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन यह कोशिश तभी कामयाब बनेगी जब इसे कामयाब बनाने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे अपने घर में रहकर। कोरोना के खिलाफ इस जंग को लड़ने के लिए किसी सिपाही की नहीं बल्कि देश में रह रहे आम नागरिकों की जरूरत है। इसलिए घर बैठो इंडिया। Arif Ali Bamc-ii

Kanika Kapoor COVID 19: क्या आईसीयू में हैं कनिका कपूर?

Image
पांचवें टेस्ट से पहले बच्चों को लेकर हुईं इमोशनल बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर इन दिनों कोविड 19 के संक्रमण की वजह से लगातार ख़बरों में हैं। कनिका के चार टेस्ट हो चुके हैं और चारों बार वो पॉज़िटिव आयी हैं। लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है। अब कनिका ने ख़ुद अपनी हेल्थ का अपडेट दिया है और उम्मीद जताई है कि उनका अगला कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव निकलेगा। कनिका ने कुछ रिपोर्ट्स का भी खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि वो आईसीयू में हैं। कनिका ने रविवार रात इंस्टाग्राम पर अपनी सेहत की जानकारी दी। कनिका ने लिखा- सोने जा रही हूं। सभी को प्यार भेजती हूं। सुक्षित रहिए साथियों। आपकी चिंताओं के लिए शुक्रिया, लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं। मैं ठीक हूं। उम्मीद करती हूं कि मेरा अगला टेस्ट नेगेटिव आएगा। घर अपने बच्चों के पास जाने के लिए बेकरार हूं। उनकी याद आती है। कनिका ने इसके साथ एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है, जिसमें दार्शनिक भाव से लिखा हुआ है- ज़िंदगी हमें समय का सदुपयोग सिखाती है, जबकि समय हमें ज़िंदगी की अहमियत समझाता है। बता दें कि कनिका ने कुछ दिन

पलायन रोकने को दिल्ली सरकार की पहल, 568 स्कूलों में खाने की व्यवस्था कर नाइट शेल्टर में बदला

Image
कोरोना लॉकडाउन के चलते पलायन करने को मजबूर बड़ी संख्या में लोगों के दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर में इकट्ठा होने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को मौके पर जाकर दौरा किया। पैदल ही अपने घरों को निकले ये लोग यूपी बॉर्डर से विशेष बसों में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यहां एकत्र हुए हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने उन्हें परिवहन के लिए कुछ डीटीसी बसें भी प्रदान की हैं। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे जहां हैं, वहीं रुकें दिल्ली सरकार उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देगी। सिसोदिया ने कहा कि हमने इन लोगों को ठहराने के लिए गाजीपुर के स्कूलों को रैन बसेरों में बदलना शुरू कर दिया है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों या झोपड़ियों को न छोड़ें। बेघर लोग रैन बसेरों में ठहर सकते हैं। हमारे पास पूरी दिल्ली के लोगों को खिलाने की क्षमता है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने अगले महीने का राशन भी अभी से बांटना शुरू कर दिया है। प्रति व्यक्ति 7.5 किलो यानि सामान्य से डेढ़ गुना राशन दिया जा रहा है। सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया क

Free Housing rent in noida

Image
कोरोना : नोएडा में किराएदारों को नहीं देना होगा एक महीने तक किराया, मकान मालिकों के लिए डीएम ने जारी किया आदेश  देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मकान मालिक एक महीने के बाद ही किरायेदारों से किराया ले सकते हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी गरीब, मजदूर का घर खाली नहीं करवाया जाएगा। गौतमबुद्धनगर जिला मजिस्ट्रेट बी.एन. सिंह ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है। कोरोना वायरस से फैल रही महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इससे सबसे अधिक परेशानी रोज-कमाने खाने वालों को हो रही है। हालात ये हो गए हैं  कि वो शहर छोड़कर अपने-अपने घरों को वापस लौटने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। शुक्रवार शाम से ही यूपी और बिहार लौट रहे हजारों लोग गाजियाबाद के यूपी गेट पर पहुंच गए। इसी बीच नोएडा के जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने किराए के मकानों में रह रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए किसी भी मकान मालिक को एक महीने तक किराया ना लेने को कहा है। डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोई मजदूर या कर्मचरी जो किसी भी कंपनी या ऑफिस में काम करते हैं। उनसे किसी

क्या है कोरोनावायरस ?

Image
क्या है कोरोनावायरस कैसे फैलता है और किसे ज्यादा रिस्क है कोरोनावायरस दुनिया भर में सबसे तेजी से फैलने वाला जानलेवा वायरस बन चुका है अकेले चीन में 15,000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और अगर बात करें अपने देश की तो इस बीमारी को ज्यादा ना फैलने देने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया है दुनिया भर में कोरोना के मामले लगातार सामने आने के बाद डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस को इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है| क्या है कोरोनावायरस कोरोनावायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से  लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है नोबेल कोरोनावायरस  यानी यह नया वायरस पहली बार सामने आया है जो इंसान को संक्रमित कर रहा है डब्ल्यूएचओ ने इस नए कोरोनावायरस को कोविड-19 नाम दिया है| क्या एक इंसान से दूसरे में फैलता है कोरोना वायरस| कोरोनावायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर स्थित सी फूड मार्केट से हुई थी और इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि सभी बड़े मामले जानवरों से ही पहले हैं हालांकि अब नए केस जो सामने आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि कोरोना एक इंस

लौकडाउन पर नारी शक्ति का साथ

Image
लॉक डाउन का कड़ा फैसला जो समय रहते ले लिया गया| भारत सरकार का यह ठोस कदम जो बहुत महत्वपूर्ण कारगर साबित हो रहा है| इसके अलावा और दूसरा कोई विकल्प सामने नहीं था और कोरोनावायरस ने लोगों को घर पर बैठने पर मजबूर कर दिया इसके साथ ही पूरा भारत स्थिर हो चुका है| इमरजेंसी जैसी इस स्थिति में भारत का हर परिवार अब घर में है और इन सब में महिलाओं की चुनौती बढ़ गई है| महिलाएं घर को ही नहीं संभाल रही बल्कि दुगनी चुनौती से सबका ख्याल भी रहीं है| आज घर में है चाहे वह एक घरेलू महिला हो या बाहर नौकरी करने वाली यह सभी के साथ साथ उनका पूरा परिवार भी है| उनके पास ढेर सारा काम भी है और इसके बीच उनका दिनचर्या पूरे तरीके से चरमरा सा गया है| जहां महिलाएं अपना संयम बनाकर चलने में माहिर है वही घर के सदस्यों के ख्याल रखने के साथ हर छोटी-छोटी चीज पर नजर रखनी पड़ रही है| महिलाओं को शुरू से घर की जिम्मेदारियां होती है और इस लौकडाउन की वजह से आज वह अपने लिए वक्त भी नहीं निकाल पाती| कहते हैं महिलाएं घर की रौनक होती है और इसी वजह से घर की पॉजिटिविटी भी उनसे ही आती है| जिम्मेदारी, ख्याल,  पॉजिटिविटी, संयम कुल मिलाकर इ

कोरोना वायरस

Image
तकरीबन 2 महीने पहले कोरोना एक विदेशी वायरस की तरह हम सभी भारतीयों को डरा रहा था,लेकिन अचानक इसने विदेशों में ही नहीं अपितु भारत में भी अपनी रफ़्तार दिखाई और कुछ ही समय में महामारी का रूप लेकर कई घरों के चश्मोचिराग को बुझा दिया। अभी हाल ही में दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध ने 7 वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी,ये वही सफदरगंज अस्पताल है जहां कुछ दिनों पहले रोहित दत्ता जो कोरोना पॉजिटिव थे,वो पूरी तरह सही होकर वहां से अपने घर आ चुके हैं, ऐसे कुछ लोग और भी हैं जिन्होंने अपने बुलंद हौसलों और डॉक्टरों की मदद से खुद को कोरोना से अलग कर लिया है ।  आपके मन में कई सवाल उपज रहें हैं,हम सब सवालों का जवाब भी देंगे साथ ही साथ ये भी बताएंगे की संक्रमित व्यक्ति कैसे इस लाइलाज वायरस से खुद को ठीक कर रहें हैं ? ० जयपुर की कोरोना बचाव कथा - जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल उस समय चर्चा में आया,जब वहां 3 मरीज मात्र 8 दिन में ही ठीक हो गए, इन मरीजों में एक इटली के रहने वाले पति पत्नी और एक जयपुर के एक पचासी वर्षीय बुजुर्ग थे दरअसल वहां के डॉक्टरों ने एक अनूठा प्रयोग किया उन्हों

योगदान परा धोनी पर भारी

Image
आज पूरे भारत में इस वैश्विक और गंभीर बीमारी के चलते हर क्षेत्र के लोगों में सन्नाटा  पसार दिया है| टीवी चैनल के धारावाहिक, बॉलीवुड गलियारे मिनिस्ट्री और फिर वो रोजाना कमाने वाले सभी गरीब मजदूर रिक्शा चालक और सारे संसाधन सभी बंद है| खेल जगत भी आज शांत बैठा है| कुल मिलाकर आज देश एक जगह आकर थम सा गया है| कोरोना वायरस ने बहुत जल्दी ही अपना पांव पसार दिया और सरकार को मजबूर कर दिया यह निर्णय लेने पर कि पूरा देश आज लॉकडाउन है, और आज आलम यह है कि लोग अपने घरों में बंद है क्योंकि हालात इतने खराब है कि यह वायरस कभी भी और किसी भी वक्त किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है| वहीं बॉलीवुड से लेकर मिनिस्टर तक सभी इस बुरे समय में आर्थिक मदद कि है और इसी बीच आई कैप्टन कूल का डोनेशन लोगों में हंगामा खड़ा कर दिया दरअसल कैप्टन कूल की आर्थिक मदद ने उन्हें अपने प्रशंसकों और लोगों के निशाने पर लिया और उसके साथ ही उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया| PTI ke खबरों के मुताबिक एक महामारी के लिए खेल जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने जहां 50 लाख की आर्थिक मदद की वहीं कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने एक लाख की म

शिल्पा शेट्टी ने लगाई झाड़ू, कहा- लॉकडाउन है, मेड नहीं आ रही है, घर हो गार्डन हो सफाई करो

Image
एक्टर शिल्पा शेट्टी को घर के गार्डन में झाड़ू लगाते देखा गया है। दरअसल, कोरोनावायरस के दौरान लॉकडाउन के चलते शिल्पा शेट्टी की मेड नहीं आ रही है, जो घर और गार्डन की सफाई करती है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी को हाथ में झाड़ू लेकर यह काम खुद ही करना पड़ रहा है। इसके अलावा गार्डन में पेड़-पौधों को पानी देने वाला माली भी नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से शिल्पा शेट्टी को डबल काम करना पड़ रहा है। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जमीन पर बैठकर गार्डन में झाड़ू लगा रही हैं। वीडियो में शिल्पा शेट्टी कह रही हैं कि मेड नहीं आ रही है। घर हो, गार्डन हो, सफाई करो। वैसे भी सफाई करते हुए यह आपका काफी अच्छा वर्कआउट है। इसके अलावा पेड़-पौधों को पानी देते हुए शिल्पा कहती हैं कि यह अच्छा कार्डियो साबित हो सकता है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से सभी बॉलीवुड सेलेब्स घर में हैं और परिवार संग टाइम स्पेंड कर रहे हैँ। ऐसे में हाउस हेल्प भी नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें खुद घर का काम करना पड़ रहा है Muskan Rastogi BAMC-ii 

महाराष्ट्र सरकार को मिली साईं बाबा की मदद।

Image
महाराष्ट्र सरकार को मिली साईं बाबा की मदद। जहां एक तरफ हमारा देश एक भयंकर बीमारी कोरोनावायरस(COVID19) से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में, साईं ट्रस्ट महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आई। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 51 करोड़ रुपए दान दिए और महाराष्ट्र सरकार की मदद के लिए आगे आए। महाराष्ट्र देश के उन राज्यों मैं से है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है जिसके कारण महाराष्ट्र में मंगलवार से कर्फ्यू लगा हुआ है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में आम लोग भी अपनी मदद करते हुए सामने आए गुरुवार को ही फिल्म प्रभास ने 4 करोड़ रुपए पीएम और सीएम फंड में दान दिए और देश के लिए अपना प्यार दिखाया। कोरोना के संक्रमण को रोकने अथवा उस पर काबू पाने के लिए पूरे देश को 25 मार्च से 14 अप्रैल तक, 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है ऐसे में हमें इस संकट की घड़ी में धीरज रखते हुए देश के लिए घर में रहकर, देश की रक्षा करनी होगी ।इसलिए घर में रहे, स्वस्थ रहें।      STAY HOME, STAY SAFE! Sweety mishra BAMC-ii 

Effect of lockdown on indian economy

Image
Looking at the rising rate of corona virus cases in India    Prime Minister, Modi announced complete countrywide lockdown for twenty one days.          The virus eventually started from Wuhan, China and was firstly heard on 31st December 2019. It started spreading at a great pace from January. The virus effected world wide and many major countries. This virus Covid-19 was considered pandemic by WHO in March after covering around 117 countries world wide then.            India was also one of those countries hit by the virus after holi. With the fresh cases on rise, the nation started witnessing the second-round effects of the virus spread, turning a complete halt to the economic activities.             Different measures were taken to tackle the situation so as to control the pace of spread of the virus. After successful 'Janta Curfew'. P.M. Modi announced a countrywide lockdown for 21 days so as to minimize the effect of the virus.               By this lockdow

10 Activities That'll Cheer You Up During Quarantine

As we all know our mother earth is suffering from a pandemic disease COVID19. The hastags #wearetogether #stayathome #gocorona #Qurantineandchill are trending these days. Nowdays everyone even the government requesting people to be at home .  Here are some of the things you can do in quarantine: 1. Painting  This could be the best thing to do at home because by doing this your could remember your childhood days. It is a great activity to do to pass the time.  2. Start watching Web Series and movie This activity is mostly the choice of Youngters. As Nowdays web series are in fashion and there are tons of web series available. So ,you can watch a movie with your family .This activity is a saviour during social distancing.  3.Bake something yummy!  Many of us always wanted to learn how to bake, but    always make excuses like “Who has the time?" So here is the time for this.    There are a ton of recipes online, where you can find simple and delicious