महाराष्ट्र सरकार को मिली साईं बाबा की मदद।

महाराष्ट्र सरकार को मिली साईं बाबा की मदद।


जहां एक तरफ हमारा देश एक भयंकर बीमारी कोरोनावायरस(COVID19) से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में, साईं ट्रस्ट महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आई। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 51 करोड़ रुपए दान दिए और महाराष्ट्र सरकार की मदद के लिए आगे आए। महाराष्ट्र देश के उन राज्यों मैं से है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है जिसके कारण महाराष्ट्र में मंगलवार से कर्फ्यू लगा हुआ है।



कोरोना के खिलाफ इस जंग में आम लोग भी अपनी मदद करते हुए सामने आए गुरुवार को ही फिल्म प्रभास ने 4 करोड़ रुपए पीएम और सीएम फंड में दान दिए और देश के लिए अपना प्यार दिखाया। कोरोना के संक्रमण को रोकने अथवा उस पर काबू पाने के लिए पूरे देश को 25 मार्च से 14 अप्रैल तक, 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है ऐसे में हमें इस संकट की घड़ी में धीरज रखते हुए देश के लिए घर में रहकर, देश की रक्षा करनी होगी ।इसलिए घर में रहे, स्वस्थ रहें।

     STAY HOME, STAY SAFE!


Sweety mishra
BAMC-ii 

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?