महामारी ke दौरान , किस किस ne diya apna योगदान ।।

महामारी ke दौरान ,
किस किस ne diya apna योगदान ।।


Covid-१९ यानी सरल भाषा में कोरोना वाइरस , इस महामारी को विशाल आपदा कहना ही हमारे लिए अच्छा होगा, जिससे पूरा हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरा देश प्रभावित हो चुका और हर रोज़ इस बीमारी के चलते नए नए मामले सामने आ रहे है ।। और कई देश इसकी चपेट में इस कदर आ चुके है जिनकी अर्थव्यवस्था में काफ़ी प्रभाव आया है जिन्हें खुद को सवारने में काफ़ी समय लग सकता है ।।
तो हम बात करते है अपने हिंदुस्तान की यहाँ भी हालत कुछ ज़्यादा सही नहीं है इसी के चलते मोदी जी ने २२ मार्च को जनता कर्फ़्यू का एलान किया था कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बिना कारणवशबाहर ना निकले , और कहीं तक जनता ने इस बात का पालन भी किया , उसी की चलते मोदी जी ने पूरे भारत को लाक्डाउन करने का फ़ैसला भी जनता हित के लिया क्योंकि भारत की जनसंख्या काफ़ी ज़्यादा है और अगर यह महामारी पूरे हिंदुस्तान में फैली तो हालत बहुत ज़्यादा कठिन और बेक़ाबू हो जाएँगे , जिन्हें सम्भालना बहुत मुश्किल हो जाएगा । इसी के चलते मोदी जी ने भारत में २१ दिन के सम्पूर्ण लाक्डाउन की घोषणा कर दी थी ।।
 *- प्रशशन और सरकार ने इससे बचाव के लिए कौन कौन से महत्वपूर्ण कदम उठाए है ?
माननिए मोदी सरकार ने इस घातक महामारी को रोकने के लिए जनता से अपील की कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी महत्वपूर्ण काम के लिए बाहर ना निकले । अपने घरों में रहे और सावधानी बरते । अपने हाथों को बार बार साबुन या हैंडवोश से २० सेकंड तक साफ़ करे , सोशल distance बनाए और लोगों से कम मिले , अगर कोई सामान लेने जाए तो भी १ meter की दूरी बना कर रखे । क्योंकि सावधानी में ही सतकर्ता है।

*किसने कितना किया योगदान
भारत में आज से पहले जब भी संकट की घड़ी आयी है तो भारतवसीयो ने बढ़ चड कर हिस्सा लिया है और अपने देश को आर्थिक ,सामाजिक और न जाने कैसी कैसी परिस्थियो से बचाया है ।
इस बीच नेता और सांसद भी कोरोना संकट में मदद कर  रहे है और प्रधान मंत्री राहत फंड में दान भी कर है ।
-राष्ट्रपति राम नाथ kovind ने अपने एक महीने का वेतन दान करने का एलान किया ।
-रेलवे ने 151 करोड़ ।
-वहीं रक्षा मंत्रलाए ने 500 करोड़ दिए ।
-ग्रह मंत्रलाए ने 116 करोड़ की राशि प्रधान मंत्री राहत फंड में दी ।
नेताओ की बात करें तो अर्जुन राम मेघवाल ने 1 करोड़ की राशि दान की है  है जो खुद केंद्रिए राज्य मंत्री भी है ।
राकेश सिन्हा भाजपा सांसद है उन्होंने भी 1 करोड़ की राशि दान दी ।
वहीं रूपा गांगूलि 8 करोड़ की राशि का योगदान रखा , एस एस आहलुवालिया ने 1.6 करोड़ , दिलीप घोष ने 1 करोड़ , इसके अलावा लॉकट चेट्टर्जी ने भी 1 करोड़ का दान अपनी तरफ़ से मोदी सरकार के राहत फंड को पहुँचाया।।




*सामने आए कई बॉलीवुड सितारे और बिज़्निस्मन

वहीं जब देश हित की बात आती है तो कई बॉलीवुड सितारे शान से आगे आ कर देश की सेवा करते है उनमे से सबसे पहला नाम है ।
-अक्षय कुमार जिन्होंने 25 करोड़ की राशि देने का एलान किया
⁃ वहीं सुपरस्टार रजनीकांत ने 50 लाख मज़दूरों के हित के लिए दान दिए ।
पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की उन्होंने कहा कि 31 लाख रुपय की राशि प्रधान मंत्री राहत कोश के लिए और बाक़ी 21 लाख की राशि उत्तर प्रदेश को बचाव एवं राहत कोश लिए ।
⁃वहीं क्रिकेट के गॉड कहलाने वाले सचिन तेंदुलर के 50 लाख की राशि की घोषणा की और साथ ही कपिल देव ने भी 50 लाख रुपए मोदी फंड को दिए  ।

*देश के लिए खड़े हुए भारत के कई बड़े बिज़्नेसमैनो ने
किया बड़ा एलान , जंग में आए कई महारथी ।

कॉर्प्रॉट की दिलेरी में सबसे बड़ा नाम टाटा संस और टाटा ट्रस्ट का आता है उन्होंने covid-19 से लड़ाई के संदर्भ में 1500 करोड़ रुपए देने की घोषणा की । और उनसे सम्बंधित गतिविधियों कि अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपए देने का भी एलान किया ।
देश की सबसे बड़ी खेल संस्था बीसीसीआइ ने राहत कोश के लिए 51 करोड़ रुपय देने की घोषणा की ।
मुकेश अम्बानी ने महाराष्ट्र राहत कोश को 5करोड़ की राशि और रिलायंस फ़ाउंडेशन ने बीएमसी के साथ मिल कर मुंबई मैं सेवन सिल्क हॉस्पिटल में मरीज़ों के लिए 100 बेड का सेंटर भी बनवाया है
अनिल अग्गरवाल वेदांता ग्रूप के चैरमन ने 100 करोड़ की राशि दान दी ।
वहीं आनंद महिंद्रा ने अपनी 100% सैलरी कोरोना मरीज़ों के हित के लिए देंगे और यहीं नहीं उन्होंने अपनी यूनिट से वेंटिलेटर बनवाने का आदेश भी दिया और अपनी कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा हॉलिडेज़ को भी मरीज़ों की देखभाल का भी प्रपोज़ल दिया ।
पंकज एम मुंजाल हीरों ग्रूप अपने इमर्जन्सी फंड से 100 करोड़ की राशि देंगे ।
विजय शेखर शर्मा paytm ceo पेटीएम वेंटिलेटर और ज़रूरी सामान वालों को 5 करोड़ की राशि मुहैया कराएँगे ।
सन फ़ार्मा और पारले जी जैसी कोंपनियो ने राहत बचाव के लिए 25 करोड़ और अगले 3 hafto tak 3 करोड़ पैकेट बाँटेंगी ।

Sachin Pal
BAMC-vi

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?