कोरोना वायरस की महामारी से मशहूर गायक की मौत
इस समय दुनिय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। इस वायरस से अब तक कई लोगों की जान चल गई है। कई बड़े सितारे भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ग्रैमी और सीएमए अवार्ड से सम्मानित मशहूर अमेरिकी गायक जो डिफी भी इस वायरस से बच नहीं पाए। 61 साल के जो डिफी की कोरोना वायरस से मौत हो गई। उनके करीबी ने उनके निधन की जानकारी दी।
बीते शुक्रवार डिफी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ। डिफी ने पिछले हफ्ते अपने बयान में कहा था कि इस महामारी के दौर में मैं अपने फैंस से याद दिलाना चाहता हूं कि हमें सर्तक और सावधान रहना है
बता दें जो डिफी ने कई हिट गाने दिए हैं। उनके हिट एल्बम 'होम', 'इफ द डेबिल डांस', 'थर्ड रॉक फ्रॉम द सन' और 'पिकअप मैन' हैं।
Harshita Singh
BAMC-ii
बीते शुक्रवार डिफी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ। डिफी ने पिछले हफ्ते अपने बयान में कहा था कि इस महामारी के दौर में मैं अपने फैंस से याद दिलाना चाहता हूं कि हमें सर्तक और सावधान रहना है
बता दें जो डिफी ने कई हिट गाने दिए हैं। उनके हिट एल्बम 'होम', 'इफ द डेबिल डांस', 'थर्ड रॉक फ्रॉम द सन' और 'पिकअप मैन' हैं।
Harshita Singh
BAMC-ii
Comments
Post a Comment