इम्यून सिस्टम को बनाए मजबूत/बुजुर्गों का रखे खासा ध्यान

इम्यून सिस्टम को बनाए मजबूत/बुजुर्गों का रखे खासा ध्यान

कोरोना वायरस से आज हजारों की संख्या में लोगों की जान ली है और पूरे विश्व की हालत और खराब हो चुकी है| इस शहर ने किसी भी वर्ग को नहीं छोड़ा चाहे वह बच्चा हो युवा हो या बुजुर्ग और ना ही इस बीमारी ने किसी धर्म के चश्मे से लोगों की जान ली| इस वायरस का प्रकोप इस हद तक बढ़ा की W H O ने भी  इसे एक बहुत ही भयानक महामारी का नाम तक घोषित कर दिया| कोरोना के मरीज सिर्फ आम जनता तक ही सीमित नहीं रही, क्या प्रेसिडेंट, क्या प्राइम मिनिस्टर , क्या प्रिंस या क्या कोई मिनिस्टर इन सभी को भी अपनी चपेट में लिया| कोरोना वायरस आज एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में मानव जाति के सामने आ खड़ी हुई है| शोधकर्ता के मुताबिक यह वायरस का असर उन्हें सबसे ज्यादा है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है| और इसी शोध के मुताबिक आज विश्व के बुजुर्गों में यह कोरोनावायरस का खतरा ज्यादा है जबकि इसी श्रेणी में बच्चे भी शामिल है| चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह जानलेवा बीमारी अब कब थमेगा यह हमारे एहतियात रखने पर निर्भर करता है| अगर आपके घर में बुजुर्ग है तो उनका खासा ख्याल रखें क्योंकि  आंकड़ों के मुताबिक बुजुर्गों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है इसके साथ ही सभी उम्र के वर्ग को भी अपने इम्यून सिस्टम पर खासा ध्यान रखना होगा और अपनी क्षमता को मजबूत रखनी होगी|



 अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों की संख्या जितनी रही है वह काफी गंभीर हालत में रहे और या तो वह पहले से ही किसी बीमारी  के शिकार रहे जिसके कारण उनका इम्यून सिस्टम पहले से भी कमजोर हुआ और फिर इस बीमारी के असर की वजह से उनकी मौत हो गई| कोरोना से लड़ने और बचने के उपाय यही है कि आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और इसके साथ ही विटामिन सी की मात्रा अपने आहार में ज्यादा ले, बच्चे और बुजुर्गों का खासा ध्यान  रखें|

रंजना उपाध्याय
Bjmc 2nd year

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?