World theatre day ( 27th March )


आज दुनिया भर में रंगमंच दिवस के रूप में मनाया जाता है रंगमंच का अर्थ हुआ वर्ल्ड थिएटर डे

आज ही के दिन प्रत्येक देश विश्व थिएटर दिवस के रूप में मनाता है 90 से अधिक देशों में अपने समस्त संस्थानों के साथ रंगमंच से संबंधित अनेक संस्थाओं और समूह द्वारा इस दिन को विशेष दिवस के रूप में आयोजित करता है

वर्ल्ड थिएटर की खासियत  मशहूर नाटककार शेक्सपियर की प्रसिद्ध कविता है...... जिंदगी एक रंगमंच है और हम सब उसकी कठपुतलियां हैं जी हां  इसी पंक्तियों से हम को समझ लेना चाहिए कि हमारे जीवन में थिएटर  का क्या महत्व है



सबसे पहले इसकी शुरुआत 1951 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट द्वारा की गई थी वर्ष 2002 में यह संदेश भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी गिरीश कर्नाड दिया गया था

रंगमंच की जब भी हम लोग बात करते हैं तो हमारे जेहन में नाटक संगीत तमाशा आदि जैसी बातें हमारे दिमाग में घूमने लगती हैं क्रेटर का हमारे जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि इससे हमारा तनाव दूर होता है और समाज के बारे में तरह-तरह की जानकारी मिलती है |


Krashnan Shukla
BAMC-ii 

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?