सलमान खान के भतीजे का निधन

सलमान खान के घर में दुख का माहौल, भतीजे अब्दुल्लाह का हुआ निधन।
जहां एक तरफ कोरोना से पूरा देश डरा हुआ है लॉक डाउन का माहौल बना हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के खान, सलमान खान के घर में दुख का माहौल है। दरअसल, सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान का निधन हो गया जिस वजह से सलमान खान के परिवार मे दुख का माहौल बना हुआ है। बता दें,कि अब्दुल्ला खान एक मशहूर बॉडीबिल्डर थे और उनकी उम्र सिर्फ 38 साल थी।बताया जा रहा है, कि भतीजे अब्दुल्लाह खान को फेफड़े में संक्रमण था जिसके कारण उन्हें दो दिन पहले कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनका वही निधन हो गया।




अब्दुल्लाह का कनेक्शन बॉलीवुड से नहीं था लेकिन वो सलमान के साथ कई फोटोस और वीडियोस में नजर आते थे। अब्दुल्लाह के निधन की खबर को खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए बताया और उनके साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा "हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे"।
अब्दुल्लाह की अचानक हुई मौत से सलमान और उनका परिवार दुख से गुजर रहा है। तो वहीं ,डेजी शाह, जरीन खान जैसी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Sweety mishra
BAMC-ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?