प्लाज्मा थेरेपी से संभव है कोविड-19 का उपचार!
विश्व भर में करोना के इलाज को ढूंढने की होड़ लगी हुई है,हर देश अपने अथक प्रयास में जुड़ा हुआ है| ऐसे में भारत भी कहीं पीछे नहीं है,एक ओर जहां देश लॉकडाउन की स्थिति में स्थिर है,वहीं केरल कोरोना के उपचार का दावा कर रहा है और यह संभव हो पाया है केरल सरकार की ओर से गठित मेडिकल टास्क फोर्स द्वारा| वर्तमान में मौजूदा महामारी से छुटकारा पाने में प्लाज्मा थेरेपी सहायक साबित हो सकती है| प्लाज्मा थेरेपी के इस्तेमाल की सिफारिश ICMR से की गई थी, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है,जिससे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज का दावा किया जा रहा है| आखिर यह इलाज है क्या? अगर हम आम भाषा में समझे तो यह इस बात पर आधारित है कि ऐसे मरीज जो किसी संक्रमण से उभर जाते हैं,उनके शरीर में सैल उस संक्रमण के विरोध में प्रतिरोधी एंटीबॉडीज विकसित कर लेता है,जो कि उस संक्रमण से अगली बार शरीर को बचाने में सक्षम होता है| दरअसल यह एक बायोलॉजिकल प्रोसेस है| ठीक उसी तरह एंटीबॉडीज की मदद से कोविड-19 रोगी के खून से उपस्थित वायरस का खात्मा किया जा सकता है| टास्क फोर्स के सदस्य का यह भी कहना है कि किसी संक्रमित मरीज के शरीर
Comments
Post a comment