स्वच्छ भारत
स्वच्छ भारत महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके लिए सफल कार्य हो तो सभी भारतीयों को जोड़ने की अपील की| इस अभियान का उद्देश्य अगले 5 वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना था ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके| गांधीजी का 150वीं जयंती आगामी 2 अक्टूबर को आने वाला है।आखिर सवाल यह उठता है क्या इन 5 सालों में पूरा हुआ बापू का स्वप्न| एक रिपोर्ट के अनुसार 6,260 लाख से ज्यादा लोग भारत में खुले में शौच करते हैं| यह दुनिया के खुले में शौच करने वाले लोगों की 59 फ़ीसदी आबादी है। अक्टूबर 2014 में मोदी जी ने भव्य स्तर पर भारत को निर्मल बनाने का अभियान शुरू किया था| अगर उनकी मानें तो ...