Posts

Showing posts from December, 2025

रूस-यूक्रेन युद्ध छोड़ कर दिल्ली आ रहे रूस के राष्ट्रपति पुतिन

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें (India–Russia Annual Summit ) भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 4 से 5 दिसंबर को भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है बताया गया है कि यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच बैठक होगी। राष्ट्रपति मुर्मू भी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरे का आखिर मकसद क्या है रूस यूक्रेन युद्ध होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है जहां दुनिया की आंखें दिल्ली पर लगी पड़ी है कि आखिर भारत रूस के साथ कौन सी डील करने जा रहा है भारत की यात्रा पर रूस का क्या है एजेंडा भारत दौरे से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने एजेंडे को लेकर  पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है। पुतिन ने कहा कि वह 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह पीएम मोदी से व्यापार और आयात को लेकर व्यापक रूप से चर्चा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि रूस अपने दे...