Posts

Showing posts from June, 2021

दिल्ली में घूमने के लिए 6 बेहतरीन जगह।

Image
दिल्ली दिल और भारत की राजधानी इसमें दो बहुत अलग दुनिया ए हैं नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली इसे मिनी इंडिया भी कहा जाता है क्योंकि देश भर से लोग यहां विभिन्न धर्मों त्योहारों और भाषाओं के साथ आते हैं और रहते हैं यह दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में से एक माना गया है यहां पर लोग देश भर से घूमने आते हैं यहां के भोजन और इसके बाजार स्थानों के लिए प्रसिद्ध है यहां भारत का सबसे बड़ा फूड हब है और यह दुकानदारों के लिए खुशी की बात है यहां घूमने के लिए कई जगह भी हैं लेकिन मेरी निजी पसंदीदा और ऐसी जगह जिन्हें आप मिस नहीं कर सकते।  पहले स्थान पर है लाल किला लाल किला भारत में दिल्ली शहर में एक ऐतिहासिक किला है जो मुगल सम्राटों के मुख्य निवास के रूप में कार्य करता था बादशाह शाहजहां ने 12 मई 1638 को लाल किले का निर्माण शुरू किया था अगर आप वस्तु कला और इतिहास प्रेमी है तो आप वहां जा सकते हैं वहां का दौरा दिलचस्प है और आकर्षक भी है किला की कलाकृति फारसी यूरोपीय और भारतीय कला का मिश्रण है जिसके फलस्वरूप एक अनोखी शाहजहानी शैली है जरूर अभिव्यक्ति और रंग में स्वर्ग है समय: सुबह 7:00 से 5:30 शाम सोमव

व्यवसायिक और राजनीतिक दरियादिली

Image
" सुनी सड़के है , सुनी गालियां है और जेब भी सुना है पेट कहा से पालू साहब यहा तो दाने दाने का रोना है " उपयुक्त पंक्तियां सिर्फ पंक्तियां नहीं बल्कि भारत के करोड़ों गरीब लोगो की मौजूदा स्थिति है। जब भारत का गरीब व आम वर्ग पहले बंद के कारण हुए नुकसान का भरपाई  कर ही रहा था तभी अचानक से दूसरे भारत बंद ने उन सबकी कमर तोड़ दी । आज भारत एक ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है जहा लोग एक बीमारी के कारण अपना पेट काट के जीने पे मजबूर हो रहे है , कोई अपने कर्मभूमि से पलायन कर रहा है तो कोई अपने जान को जोखिम में डालकर परिवार का पेट किसी तरह पाल रहा है । यह देश की खुशकिस्मती है कि ऐसे स्थिति में भारत का एक प्रतिष्ठित तथा प्रसिद्ध वर्ग गरीब लोगो के मदद के लिए अपना योगदान पूरे मन से दे रहा है, सोनू सूद से लेके विराट कोहली तक इन सभी जाने माने हस्तियों ने भारत की जनता को आर्थिक तथा नैतिक रूप से संभालने में मदद किया है। इन सब कार्यों के वाबजूद भी सबको पता है कि बिना सरकार के मदद  किए, हर वर्ग के जनता तक मदद पहुंचना लगभग असंभव है । जहा रिलायंस और टाटा जैसे बड़े उद्योग संगठनो ने सरकार को एक