HIMCOM Awarded for Best Media Education Renowned Heritage Institute of Management & Communication (HIMCOM) has been awarded for providing best media education at “The Golden Star Award 2018” by Member of Parliament and prominent Bollywood Actress Kirron Kher at Crowne Plaza, New Delhi. Managing Director of HIMCOM Syed Masood was honored to receive ‘India’s Most Innovative Mass Communication Institute of the Year’ award. #HIMCOM #award #TheGoldenStarAward2018 #MemberofParliament #KirronKher #CrownePlaza #NewDelhi #best #media #journalism #masscommunication #mediainstitute #delhi #HeritageInstituteofManagementandCommunication
नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||
आज हम बात कर रहे है उन नकारात्मक ऊर्जाओं कि जिनका अस्तित्व दुनिया में मौजूद है । भूत जिसका अर्थ है बीता हुए कल ,जो चीज़े बीत जाती है वो सिर्फ यादे बनकर रह रहती है ।कभी - कभी बीती हुई चीज़े हमारे सामने इस प्रकार आती है कि वह हमें अंदर से और बाहर से भी डरा कर चली जाती है। कहते हैं कई बार हम आत्माओं को देख नहीं सकते पर हम उन्हें महसूस कर सकते हैं। दुनिया रहस्य से भरी है किसी एक का रहस्य पता लगाते लगाते हम किसी अन्य रहस्य पर पहुंच जाते हैं। जैसे समय रुक नहीं सकता वैसे ही दुनिया में कई अनेक ऐसी चमत्कारी चीजें हैं जिनकी गिनती नहीं है । जहां हम भगवान पर विश्वास करते है वहीं कहीं न कहीं हम शैतान जैसी बातों से रूबरू होते है । विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है लेकिन वह आज तक इन जादुई चीजों का पता नहीं लगा पाया है जहां विज्ञान कहता है उर्जा कभी खत्म नहीं हो सकती वह किसी ना किसी रूप में स्थिर हो जाती है। हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं अगर दुनिया में सकारात्मक ऊर्जा है तो नकारात्मक जरूर होगी। डर एक ऐसा शब्द है या फिर एक ऐसा एहसास है जो हमें काटने पर मजबूर कर देता है कभी-कभी हमें हैरत मे...
Comments
Post a Comment