हिंदी दिवस
हिंदी दिवस का उत्सव है; उल्लास का, मान का, सम्मान का और अपनी भाषा के प्रति लगाव का । हर साल 10
जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. जिसका विशेष महत्व देशवासियों के साथ-साथ विदेशीवासियों में भी
देखने को मिलता है। क्योंकि हिंदी भाषा विश्व में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। वैश्विक स्तर पर
सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में पहले नंबर पर अंग्रेजी, दूसरे नंबर पर चीनी भाषा मंदारिन और तीसरे नंबर
पर हिंदी है। दुनियाभर में हिंदी बोलने वाले लोगों की गिनती की जाए, तो 80 करोड़ से भी ज्यादा लोग हिंदी भाषा
का प्रयोग करते हैं। हिंदी इस समय देश की सबसे तेजी से बढ़ती भाषा है।
बात करें, पहली बार नागपुर में 10 जनवरी 1975 को विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था,
जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। उसके बाद भारत के बाहर मॉरिशस, यूनाइटेड किंगडम, त्रिनिदाद,
अमेरिका आदि देशों में भी विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिंदी भाषा और हिंदी साहित्य को पूरे
भारतवर्ष में फैलाने के उद्देश्य से हर साल हिंदी दिवस को खास रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर अलग-
अलग जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें हिंदी साहित्य और भाषा पर खुलकर
बात की जाती है।
बता दें, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिंदी को जनमानस की भाषा बताते हुए सन् 1918 में आयोजित
हिंदी साहित्य सम्मेलन में राष्ट्रभाषा बनाने की बात कही थी । विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर लोगों को हिंदी
भाषा के विकास, हिंदी के इस्तेमाल के बारे में समझाया जाना बेहद जरूरी है। क्योंकि आज भी हिंदी से ज्यादा
अंग्रेज़ी भाषा को तवज्जों दी जाती है लेकिन विश्व हिंदी दिवस के मौके पर लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करने
की आवश्यकता है कि हिंदी उनकी राजभाषा है, जिसका सम्मान करना और प्रचार करना उनका कर्तव्य है और
जब तक सभी लोग इसका गर्व से हिंदी भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे, तब तक इसका विकास होना असंभव है।
ये तो हम सभी जानते है कि हिंदी एक ऐसी भाषा है, जिसके ज़रिए आप अपनी बात को बड़ी ही
आसानी से किसी को समझा सकते हैं। भले ही कुछ लोग आज अंग्रेजी बोलने में अपनी आन, बान और शान
समझते हों, लेकिन सच तो यही है कि हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी बेहद खूबसूरत है, जो हर एक भारतवासी को वैश्विक
स्तर पर मान-सम्मान दिलाती है।
हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं, हमारी पहचान भी है,
तो आइए हिंदी बोलें, हिंदी सिखें और सिखाएं,
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सभी को शुभकामनाएं ।
--Jaya Dayma
Comments
Post a Comment