HAPPY NATIONAL PRESS DAY

HAPPY NATIONAL PRESS DAY


मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. वहीं पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई को सामने लाते हैं. आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. देश में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है. यह दिन प्रेस की आजादी और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है. इस दिन ही भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) ने कार्य करना शुरू किया था। 
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट के जरिए बधाई दी है. जहां मोदी ने मीडिया को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि 'मीडिया का काम बेजुबानों को जुबान देना है',  'राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर मीडिया के मेरे सभी मित्रों को बधाई. मोदी जी ने आगे लिखा एक स्वतंत्र प्रेस एक जीवंत लोकतंत्र की नींव है. हम सभी प्रकारों में प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 125 करोड़ भारतीयों की कौशल, ताकत और रचनात्मकता दिखाने के लिए हमारी मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है. 'स्वच्छ भारत मिशन' में मीडिया का योगदान रहा है.
प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और पत्रकारिता में उच्च आदर्श से एक 'प्रेस परिषद' की कल्पना की थी. जिसके बाद 4 जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नवंबर 1966 से अपना कार्य शुरू किया. जिसके बाद तब से लेकर आज तक हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.



Have a Happy and Learning Day
Naitik Raj Tiwari (BAJMC-1)

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?