एक ऐसी आपदा ,जिसमे हुए करोड़ों जीव भस्म ||
दुनिया में कई ऐसी चीज़े है ,जो हमारे जीवन को जीने के लिए बहुत जरूरी है ,शायद अगर वो रहे ही ना तोह जीवन असंभव है जैसे हवा ,जल ,आग इत्यादि। लेकिन जब इनकी मात्र है बढ़ जाए तो ये हमारी जान भी ले सकती है।
दुनिया में प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ आपदाएं आती रहती है ,जैसे भूकंप ,ज्वाला मुखी का फटना ,कोरोना ,जो कई लोगो को जान के जाती है ।ऐसी ही चिंता जनक बात ऑस्ट्रेलिया से सुनने में आई है जहां कई दिनों से यूं कहे तोह कई महीने से आग ने भयानक रूप ले रखा है ,जिस पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है ,इस आग ने कई जीव - जंतुओं को अपने चपेट मे ले रखा है ,इस आग से अब तक 18 सौ से ज्यादा घर तबाह हो चुके है । मरने वाले लोगो कि संख्या 24 से ज्यादा है ।
अब सवाल उठता है कि आग लगी तोह लगी कैसे , ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगना एक आम बात है ,पर इस बार जो आग लगी है वह इतनी भयावह से जिसके कारण 50 करोड़ से ज्यादा जानवरो कि मौत हो गई। मौसम का तापमान इतना बढ़ा कि उसने कई मासूमो कि जान लेली ।आग को थामने की कोशिश अभी जारी है लेकिन ग्लोबलवार्मिंग इतना ज्यादा हू चुका है कि सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि कई जगह पर आग लगती जा रही है ,ओर कई ऐसी ही आपदाएं आ रही है ,जिसे रोकने के लिए हमे पर्यावरण के लिए कुछ करना होगा ,यदि हम वाहनों का कम इस्तेमाल करे तोह उस से निकलने वाले धुएं से हमारी वायु शुद्ध रहेगी ।
प्लास्टिक ना जलाए ।वायु को ज्यादा से ज्यादा साफ रखने कि कोशिश करे ,पेड़ पोधे लगाए । पर्यावरण को शुद्ध रखे उसके लिए कैंपेन चलवाए लोगो को जागरूक करवाएं।
Comments
Post a Comment