पैरानॉर्मल : असाधारण घटनाएं ||
पैरानॉर्मल यह शब्द आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा! हमारे जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं घटी है जिनका समझ आना हमारी समझ से परे होता है! मान लीजिए आप घर में अकेले हैं और आपको पीछे से किसी ने छुआ और आपने पीछे देखा तो वहां कोई नहीं है!
सीधे शब्दों में कहा जाए तो पैरा नॉर्मल वह असाधारण घटनाएं हैं जो मनुष्य और विज्ञान दोनों की ही सोच से परे है!
लेकिन एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब विज्ञान इन सभी घटनाओं की गुत्थी को सुलझा कर उन्हें नॉर्मल घटनाओं में तब्दील करने में सफल होगा! पहले के समय में बहुत सारी ऐसी घटनाएं थी जिन्हें पैरा नॉर्मल माना जाता था! लेकिन विज्ञान ने उन पर रिसर्च की उन घटनाओं को समझा और वह घटनाएं पैरा नॉर्मल नहीं रही!
उदाहरण के तौर पर- जब वर्षा के समय आसमान से बर्फ गिरती थी तो लोग समझ नहीं पाते थे कि आखिर यह पत्थर आसमान में आते कहां से हैं! यह लोगों के लिए असाधारण घटना थी! लेकिन फिर हमें वर्षा के समय बर्फ गिरने के कारणों का पता चला आसमान से मछलियों का गिरना भी इसी घटना में शामिल है!
अब तेरा नॉर्मल में एक और तथ्य है कि क्या भूत सच में होते हैं या क्या हम टाइम ट्रेवल कर सकते हैं! यहां एक दिलचस्प टॉपिक सामने आया है कि भूत सच में होते हैं इसमें ज्यादातर लोगों की दिलचस्पी देखने को मिलती है! यह एक ऐसा बिलीफ है जिसे अब तक कोई प्रूफ नहीं कर पाया है और यह पैरानॉर्मल में सबसे ऊपर आता है! कुछ लोग मानते हैं कि भूत पिशाच चुड़ैल होते हैं तो कुछ लोग इस बात को नहीं मानते! दोनों ही लोग इस बात को प्रूफ नहीं कर पाए हैं! लेकिन इसके बावजूद भी इस पर विश्वास करते हैं! क्योंकि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जो इन्हें पैरानॉर्मल पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर देती है! लेकिन इसका कोई ठोस प्रमाण ना होने के कारण ना तो इसे पूरी तरह से अपनाया जा सकता है और ना ही झूठ लाया जा सकता है!
Aditi Tomar
Bjmc 2
Comments
Post a Comment