शो के नायक मोदी और ट्रंप

शो के नायक मोदी और ट्रंप

माना जाता है कि कुशल नेतृत्व मजबूत देश के निव  होती है और कुछ ऐसे ही तस्वीर देखने को मिली समंदर पार अमेरिका में बीते 23 सितंबर को जो तस्वीर अमेरिका से लेकर भारत तक वायरल हुई और उसने कई दुश्मन देशोंको हिला कर रख दिया । इस पूरे वाक्यों को अगर मेगा शो भी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि इस शो में एक्शन भी था और क्लाइमैक्स भी था और इस शो के नायक थे भारत के प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

पीएमओ अक्सर कूटनीति के आधार पर आदर्शों की मीनार बना लेते हैं  इतना ही नहीं पीएम मोदी भारत की कूटनीति के साथ-साथ सरलता सहजता और अध्यात्म का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप आर्थिक विकास विलास और वैभव का स्तंभ है यानी 23 सितंबर को पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप स्टेडियम  ने अमेरिका के ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम से हाउ डू मोदी कार्यक्रम को ही नहीं कियाबल्कि पश्चिम से लेकर पूर्व तक एक ऐसा  राजनीतिक गठजोड़ तैयार किया है जिसको पूरी दुनिया सलाम कर रही है।

 जो मेगा शो हमने बीते दिनों देखा वह इस मायने में भी खास है क्योंकि यह देश की सबसे बड़ी राजनीतिक रैली थी जहां  50000 भारतीय लोगों के सामने दुनिया के दो महाशक्तिशाली नेताओं ने लोगों को जो संदेश दिया उससे आने वाले समय में राजनीति और इतिहास का एक नया अध्याय भी कहा जा सकता है इस अध्याय में केमिस्ट्री भी थी और हिस्ट्री भी थी । लेकिन इस हिस्ट्री और केमिस्ट्री के अचूक कॉन्बिनेशन ने भारतीय राजनीति में भूचाल लाकर खड़ा कर दिया।वैसे तो मोदी और ट्रंप की सियासत का दम दिखा ह्यूस्टन में तो वही बेदम सियासत नजर आई देश में जहां अमेरिका में एवरी थिंग इज फाइन का नारा कुल 8 भाषाओं में गूंजा तो वहीं विपक्ष ने कहा कि मोदी ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे पीएम मोदी ने अमेरिका में मानो अब की बार चम सरकार की तारीफ क्या कि कि विपक्ष को मिर्ची लग गई विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार यह देखने को मिला है कि कोई नेता किसी दूसरे देश के नेता के लिए प्रचार करने जा रहा उन्होंने यहां तक भी कह डाला कि हमको अपने देश में ही रहकर राजनीति करनी चाहिए किसी दूसरे देश के लोगों के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। 

और तो और जेल में बैठे कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता ने अपनी भड़ास ट्विटर के जरिए निकाली उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ki " ...."फिलहाल कुछ भी हो लेकिन देश के लोगों को इस दौरे से जरूर फायदा हुआ करते हैं कि आखिरकार क्या-क्या फायदा हुआ है देश को इस दौरे सेपीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की नजदीकियों से शायद फिर हमें GSP वाले देशों की लिस्ट में फिर से जगह मिल जाए, जिससे भारत को 2024 तक विकसित देश का टैग मिल सके और भारत पुनः आर्थिक महाशक्ति रूप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकेता ,अभी कुछ ही दिनों पहले ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात की थी,लेकिन कल ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री *इमरान खान* के साथ में द्विपक्षीय बातचीत में ट्रंप ने साफ मना कर दिया, HOWDY MODI कार्यक्रम कश्मीरी पंडितों का एक खास जत्था गया था, जिन्होंने वहां पर *मां कश्मीर मेरा कश्मीर* जैसे नारे लगाए, और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की,इस बड़े कार्यक्रम ने भारत को विश्वपटल पर विश्व प्रसिद्ध देशों के रूप में स्थापित कर दिया है, अब अमेरिका भी इस बात से गुरेज नहीं कर रहा है कि भारत भी आर्थिक महाशक्ति है । दूसरी तरफ इस रैली ने ट्रंप को मोदी का मुरीद(fan) कर दिया जैसा कि आपको पता है, अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और अमेरिका में तकरीबन *दो लाख से ज्यादा* भारतीय रहते हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में जिस तरह मोदी की लोकप्रियता है,उसे किसी भी हाल में डोनाल्ड ट्रंप गवाना नहीं चाहते ।इसकी एक झलक अमेरिका में हुए *HUSTON* कार्यक्रम  में बहुत से दूरगामी परिणाम नजर आ रहे हैं ।अब देखना यह है कि *दो ध्रुवों की दोस्ती कैसा रंग लाएगी* ?

यह बात तो तय है पीएम मोदी और ट्रंप की जोड़ी ने पूरी दुनिया को गौरवान्वित करवा रही है और यह देश के लिए एक फायदे की बात है। लेकिन इस बात में भी कोई शंका नहीं है कि विपक्ष इसको लेकर सबसे ज्यादा सदमे में है 



Have a happy and learning Day
Krashnan Shukla

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?