हिंसा के बाद पहली बार पीएम मोदी मणिपुर पहुंचे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, ''यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी आने वाली पीढ़ियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

इसलिए हमें मिलकर मणिपुर को शांति और विकास के मार्ग पर आगे लेकर जाना होगा।चुराचांदपुर में PM ने कहा कि मैं सभी संगठनों से शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील करता हूं। मैं वादा करता हूं, मैं आपके साथ हूं।


This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2025-09-15-at-3.26.04-PM-5-1-1024x819.jpeg



PM चुराचांदपुर में हिंसा पीड़ितों से मिलने रिलीफ कैंप गए। इंफाल में कार्यक्रम स्थल पर हिंसा पीड़ितों से बात की। चुराचांदपुर कुकी बहुल पहाड़ी इलाका है। इंफाल घाटी इलाका है और मैतेई समुदाय का गढ़ है। पिछले दो साल से, दोनों समुदायों की एक-दूसरे के इलाकों में आवाजाही बंद है।



मोदी बोले विकास की नई उड़ान का केंद्र बनेगा मणिपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी भारत के उत्तर-पूर्व की सदी होगी। उन्होंने इंफाल को अवसरों का शहर बताते हुए कहा कि यह उन जगहों में से एक है, जो भारत के विकास की रफ्तार को तेज करने में अहम भूमिका निभाएगा।

मोदी ने कहा कि मणिपुर की महिलाएं राज्य की आर्थिक प्रगति की अगुवाई कर रही हैं और स्थानीय उत्पादों को देश दुनिया तक पहुंचा रही हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार मणिपुर के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां के स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2025-09-15-at-3.26.04-PM-1024x819.jpeg


पीएम मोदी ने उस दौरान वहां के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं भी सुनी। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार मणिपुर के साथ है और विकास शांति के लिए हर संभव कदम उठाएगी रही हैं।


1200 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन



This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2025-09-15-at-3.26.04-PM-6-1024x819.jpeg




प्रधानमंत्री ने मणिपुर दौरे के दौरान 1200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं राज्य की आधारभूत संरचना और सामाजिक विकास को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई




पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन ने कहा

पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि भारी बारिश के बावजूद आप सभी ने देखा है कि कैसे बड़ी संख्या में लोग यहां पर इक्कठा हुए हैं। यह पीएम मोदी और भाजपा के प्रति लोगों के प्रेम को दर्शाता है।

चुराचांदपुर में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। खराब मौसम के कारण, पीएम मोदी सड़क मार्ग से चुराचांदपुर गए। हमने पहले कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जिसने मणिपुर के लिए इतना गहरा स्नेह दिखाया हो।

और पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही "मणि' है।  ये वो 'मणि' है जो भविष्य में पूरे पूर्वोत्तर को जगमगाने वाला है। भारत सरकार मणिपुर को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है। दुर्भाग्य से हिंसा ने इस खूबसूरत क्षेत्र पर अपनी छाया डाल दी थी।


Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

Embrace your body - Love the way you are!