IND vs UAE: भारतीय टीम ने यूएई को चटाई धूल, एशिया कप 2025 में जीता पहला मुकाबला


दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के पहले मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को क्रिकेट का पाठ पढ़ाया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 57 पर ऑल-आउट हो गई.

इसके बाद भारत ने 4.3 ओवर में मैच अपने नाम किया. भारत ने एकमात्र विकेट अभिषेक का गंवाया, जो 16 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए। वहीं अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने टारगेट को सिर्फ 4.3 ओवर्स में टारगेट चेज कर लिया। अभिषेक ने 30 रन और गिल ने 20 रन बनाए।

UAE का 57 रन भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर, टी20 इतिहास में नया रिकॉर्ड


एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में UAE की टीम महज 57 रन पर ऑलआउट हो गई, जो भारत के खिलाफ पुरुषों के T20I इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास था, तब उन्होंने साल 2023 में अहमदाबाद में 235 के टारगेट को चेज करते हुए केवल 66 रन बनाए थे

UAE का T20 में सबसे कम स्कोर


UAE का यह 57 रन का स्कोर उनके T20 इतिहास का भी सबसे कम स्कोर हो गया है. इससे पहले उनका सबसे कम स्कोर 62 रन था। यह स्कोर पुरुषों की T20 Asia Cup का दूसरा सबसे कम स्कोर बन गया।

सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 38 रन ऑलआउट है, जिसे हॉन्ग कॉन्ग ने पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में 2022 में बनाया था।

भारत रिकार्ड-ब्रेकिंग जीत हुई हैं


भारत ने सिर्फ 93 गेंद शेष रहते हुए UAE के ख‍िलाफ टारगेट हास‍िल कर लिया. यह पुरुषों के T20I में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत बन गई है। इससे पहले का रिकॉर्ड था 81 गेंदों से जीत का था, जो भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान स्कॉटलैंड के ख‍िलाफ बनाया था।


टॉस हारने का स‍िलस‍िला टूटा


एशिया कप 2025 में भारत ने UAE के खिलाफ खेल से पहले एक बेहद अनोखा और दुर्लभ रिकॉर्ड बनाया था। भारत ने 15 लगातार टॉस हारे थे। यह किसी भी टीम का अब तक का सबसे लंबा टॉस हारने का स‍िलस‍िला था। भारत की पिछली टॉस जीत जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में मिली थी।

अब वहीं अगला मैच भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितम्बर को खेला जाना है सबकी नजरें उसी मैच पर बनी हुई हैं ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पहली बार भारत पाकिस्तान आमने सामने होगे मैच खेलते हुए दिखेंगे

 

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

Embrace your body - Love the way you are!