नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

 आज हम बात कर रहे है उन नकारात्मक ऊर्जाओं कि जिनका अस्तित्व दुनिया में मौजूद है । भूत जिसका अर्थ है बीता हुए कल ,जो चीज़े बीत जाती है वो सिर्फ यादे बनकर रह रहती है ।कभी - कभी बीती हुई चीज़े हमारे सामने इस प्रकार आती है कि वह हमें अंदर से और बाहर से भी डरा कर चली जाती है।  कहते हैं कई बार हम आत्माओं को देख नहीं सकते पर हम उन्हें महसूस कर सकते हैं। दुनिया रहस्य से भरी है किसी एक का रहस्य पता लगाते लगाते हम किसी अन्य रहस्य पर पहुंच जाते हैं। जैसे समय रुक नहीं सकता वैसे ही दुनिया में कई अनेक ऐसी चमत्कारी चीजें हैं जिनकी गिनती नहीं है । जहां हम भगवान पर विश्वास करते है वहीं कहीं न कहीं हम शैतान जैसी बातों से रूबरू होते है ।


 विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है लेकिन वह आज तक इन जादुई चीजों का पता नहीं लगा पाया है जहां विज्ञान कहता है उर्जा कभी खत्म नहीं हो सकती वह किसी ना किसी रूप में स्थिर हो जाती है। हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं अगर दुनिया में सकारात्मक ऊर्जा है तो नकारात्मक जरूर होगी। डर एक ऐसा शब्द है या फिर एक ऐसा एहसास है जो हमें काटने पर मजबूर कर देता है कभी-कभी हमें हैरत में डाल देता है कथा पुराणों के हिसाब से कहा जाता है की जब एक व्यक्ति की आत्मा अपने शरीर को छोड़ देती है तो वह आत्मा भटकने लगती है शायद ही इस बात पर आपको यकीन हो लेकिन विज्ञान द्वारा भी यह साबित किया गया है। एक बार डॉक्टरों की रिसर्च में पाया गया कि जब एक व्यक्ति मर जाता है तो उसके शरीर का वजन 21 ग्राम कम हो जाता है। यही नहीं यदि आपको शैतानों के बारे में और भी जानना है तो आपको पैरानॉर्मल चीजों के बारे में पढ़ना चाहिए। दुनिया में सभी की कोई ना कोई इच्छा होती है जिन्हें पूरा करना ही उनका मकसद होता है कुछ काम ऐसे होते हैं जो हमेशा अधूरे रह जाते है लेकिन जिंदगी का क्या पता आज है कल नहीं वैसे ही कथाओं के हिसाब से कहा गया है अगर किसी व्यक्ति की किसी कारण अकाल मृत्यु हो जाती है तोह कहते है उनकी आत्मा अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए भटकती रहती है । डेमोनोलॉजी में यह पढ़ाया की जादू टोना ,भूत प्रेत पिचाश इत्यादि का सामना कैसे करे । आपको बता दिया जाए की दुनिया में कहीं ऐसी जगह है जहां पर आप नकारात्मक ऊर्जा को महसूस कर सकते हैं क्या आपको पता है इतने भागदौड़ वाले शहर दिल्ली में भी ऐसी जगह है जहां इन नकारात्मक उर्जा को महसूस किया गया है जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के भूली भटियारी महल की जहां पर कई लोगों ने कई बार कुछ अलग चीजें देखी है और महसूस भी की है। अब हम बात करते हैं राजस्थान के भानगढ़ जिले में यह जिला जिसमें एक महल है जहां शाम ढलते ही लोगों का आना जाना कम हो जाता है इस डर से कि कहीं वहां कुछ खतरनाक चीज़े ना हो । आपको बता दें कि कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहां इन चीजों को महसूस किया गया है फिर उसे बंद कर दिया गया इनमें से ही एक लुधियाना रेलवे स्टेशन भी आता है कहते हैं शाम ढलने के बाद लोग यहां जाने से कतराते हैं आज तक विज्ञान इन चीजों को समझ नहीं पाया हालांकि मेरा मानना है कि अगर अच्छाई है तो बुराई होगी जैसे हम हवा को छू नहीं सकते पर महसूस कर सकते हैं वैसे ही नकारात्मक उर्जा भी हो सकती है जिन्हें हम छू नहीं सकते महसूस जरूर कर सकते हैं धन्यवाद

NIKITA

BJMC-SEM2

Comments

  1. Yaar Coca Friter maine padh to liya ab dar lag raha hai...you know na mai bahut darpok hu 😁

    ReplyDelete
  2. Muje b sikhao k aise content kaise likhti h

    ReplyDelete

Post a Comment

Media College in Delhi Popular Posts

Embrace your body - Love the way you are!

Science is a beautiful gift to humanity; we should not distort it

गणेश चतुर्थी: भगवान गणेश के प्रति भक्ति और आदर का प्रतीक