संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दें श्रद्धांजलि
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि आज 6 दिसंबर को है। आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी जी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित अन्य सांसदों नेताओं ने संसद भवन परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी।
आज क्या हुआ संसद भवन में:
भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज संसद भवन परिसर में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर लिख के कहा कि हम सब पहले और आखिरी में भारतीय हैं। बाबा साहब स्वतंत्रता समानता न्याय के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के आजीवन समर्थक रहे।
पीएम मोदी जी ने क्या कहा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट लिख कर कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता होने के साथ-साथ सामाजिक समानता के भी समर्थक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन शोषित, वंचित, के कल्याण के लिए समर्पित रहे आज उनके महापर्व दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि।
नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने कहा:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सामाजिक समानता न्याय और अधिकार की भावना पर आधारित बाबा साहब का संविधान ही देशवासियों का सबसे शक्तिशाली औजार है। और इसकी रक्षा के लिए मैं हमेशा प्रतिबद्ध हूं। संविधान निर्माता बाबा साहब को मेरा नमन। जय भीम जय संविधान।
Shivam Singh
BJMC 1
Comments
Post a Comment