महाराष्ट्र में खत्म हुआ सीएम पद का इंतजार


 

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सारी अटकलें अब खत्म हो गई हैं भारतीय जनता पार्टी के के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के अगले सीएम की शपथ ले ली है। वहीं एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली।
हाल में हुए विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। राज्य की 288 सीट में से गठबंधन 235 सीट हासिल की


देवेन्द्र फडणवीस कैसे चुने गए विधायक दल के नेता





भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी की मौजूदगी में हुई विजय रूपाणी इस बैठक के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। और उन्हीं की मौजूदगी में फडणवीस को सीएम के तौर पर नियुक्त किया गया है।

चुनाव में किसको कितनी सीट मिली।

महायुति गठबंधन में बीजेपी , एकनाथ शिंदे की शिवसेना अजीत पवार (NCP) तीन पार्टी शामिल है जिसमें से बीजेपी ने 149 सीट पर चुनाव लड़ा था।132 सीटें लेकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी वहीं एकनाथ शिंदे की पार्टी को 57 सीट और अजीत पवार की पार्टी को 41 सीटें मिली। जबकि विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को कुल 49 सीटें जीत पाईं । राज्य में बहुमत का अकड़ा 145 है
जब देवेंद्र फडणवीस को विधायकदल का नेता चुने जाने पर निर्मला सीतारमण ने देवेंद्र फडणवीस को गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान फडणवीस के चेहरे पर सहज मुस्कान देखी गई।

कौन कौन शामिल हुआ शपथ ग्रहण में





देवेंद्र फडणवीस की शपथ ग्रहण में NDA के बहुत नेता शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, से लेकर कई नेता शामिल हुए थे।

इंडिया गठबंधन को NDA का संदेश




संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन बिखरा नजर आ रहा है। अडानी विवाद के मुद्दे पर इंडिया धड़े के प्रमुख सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी अलग ही राय दे रहे हैं। संसद में अडानी के मुद्दे पर तो दोनों दलों ने विरोध प्रदर्शन से साफ तौर पर किनारा कर लिया। दूसरी तरफ पीएम मोदी की चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ जिस गर्मजोशी से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है।उससे लगता है कि हम साथ-साथ हैं का संदेश दिया।।

Shivam Singh

BJMC 1

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?

The View from the Top: It Wasn't Just Luck