जया किशोरी की विवादित तस्वीर: हकीकत या अफवाह ?





कथा वाचक जया किशोरी एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में Christian DIOR का बैग को लेकर जया किशोरी को खूब ट्रोल किया गया लेकिन अब उससे भी बड़े मामले ने उनको सुर्खियों में ला दिया है. अब जया किशोरी के नाम से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मच गया.


इस तस्वीर में जया किशोरी मॉडलिंग वाले कपड़ो में दिख रही है और एक मॉडल के जैसे ही पोज दे रही हैं. लेकिन सवाल ये है कि इस फोटो का पूरा सच क्या है. क्या लोगों को मोटिवेट करने वाली जया किशोरी की इस फोटो का सच कुछ और है?

तस्वीर की सच्चाई क्या है ?


तस्वीर की सच्चाई की जब बात आती है तो इस बात पर जरूर ध्यान देना होगा कि मॉडलिंग वाली इस तस्वीर को जया किशोरी के ऑफिशियल अकाउंट से नहीं शेयर किया गया है. न ही इस पर फिलहाल कोई सफाई दी गई है. इससे इतना तो समझा जा सकता है कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड हो सकती है ।

Khushi agarwal

BJMC 5

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?

The View from the Top: It Wasn't Just Luck