दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान कर दिया है. मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 5 फरवरी की तारीख तय की है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग होगी. इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
केजरीवाल का मुकाबला दो पूर्व CM के बेटों से होगा
बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से परवेश वर्मा को तो कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. परवेश वर्मा पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. साहिब सिंह वर्मा से 26 फरवरी 1996 से 12 अक्टूबर 1998 तक CM रहे हैं. संदीप दीक्षित पूर्व CM शीला दीक्षित के बेटे हैं. शीला दीक्षित 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013 तक राजधानी की CM थीं.
Lucky Rana
Bjmc 3
Comments
Post a Comment