महाकुंभ में Blinkit के बाद OLA की एंट्री

 


A at Mahakumbh 2025: 

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हो चुका है। इसमें शामिल होने के लिए भारत और दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई खास इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में अब ओला ने एक बड़ा कदम उठाया है। श्रद्धालुओं को मेले में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पैदल नहीं चलना पड़ेगा, क्योंकि ओला ने महाकुंभ 2025 के साथ साझेदारी कर ली है। यानी अब ओला के स्कूटर से महाकुंभ में घूमा जा सकेगा।

ओला के 1 हजार स्कूटर

श्रद्धालुओं के लिए ओला अपनी सर्विस महाकुंभ में शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए महाकुंभ के साथ ओला ने पार्टनरशिप कर ली है। इसके बाद बहुत ही कम खर्च में श्रद्धालुओं को अब ग्रीन मोबिलिटी आसानी से ऑफर की जाएगी। कुंभ क्षेत्र में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पैदल चलकर जाना पड़ता है। ओला के इस फैसले के बाद लोगों को पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ayushi kaushik

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?

The View from the Top: It Wasn't Just Luck