एटलस पर क्यों पड़ गया ताला?

सन्1951 में एटलस साइकिल कंपनी की शुरुआत श्री जानकी दास कपूर ने की थी जिनका सपना था कि वह भारत के हर एक आम इंसान तक एटलस साइकिल को पहुंचा सकें मुनासिब दाम और अच्छी गुणवत्ता की सोच ही उनकी एटलस साइकिल की खासियत थी अपने सपने को पूरा करने के लिए जानकीदास कपूर ने हरियाणा के सोनीपत में 25 एकड़ जमीन पर एटलस साइकिल की फैक्ट्री लगाई जहां पर एटलस साईकिलों का निर्माण कार्य शुरू हुआ और पहले ही साल में 12000 साइकिल बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया वहीं 1 साल में 40 लाख साइकिल बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली एटलस साइकिल कंपनी का बहुत तेज़ी से नाम और पहचान बढ़ने लगी और जल्द ही अपनी अच्छी गुणवत्ता के कारण एटलस साईकिल कंपनी ने देश में अपनी पहचान बना ली।




इतना ही नहीं जो 1958 में एटलस साइकिल की पहली खेप विदेशों में भेजी गई एटलस साइकिल की अच्छी गुणवत्ता को विदेश में बहुत पसंद किया गया एटलस साइकिल कंपनी का नाम देश-विदेश में जाना जाने लगा। सन् 1965 तक आते-आते एटलस साइकिल कंपनी सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी के रूप में उभर के सामने आई जिससे और ज्यादा काम बढ़ने लगा और जगह की भी कमी होने लगी जिसके कारण भारत के कई और जगह पर इसके कई कारखाने खोले गए।देश से विदेशों तक का विश्वास जीतने वाली एटलस कंपनी ने 1978 में पहली रेसिंग साइकिल का निर्माण किया यह समय एटलस कंपनी के लिए स्वर्णिम समय था एटलस अपने अच्छे व्यापार के लिए दुनिया भर में अपनी पकड़ बना चुकी थी जिसके लिए एटलस को सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक संबंध के लिए विकी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
सन 1982 में एटलस को गोल्ड मरकरी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया और निर्यात उत्कृष्टता के लिए आईपीसी पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद एटलस कंपनी को दिल्ली में खेले जाने वाले एशियाई खेलों में साइकिल आपूर्ति के लिए जिम्मेदारी दी गई जिससे एटलस साइकिल की मांग और भी अधिक बढ़ गई। साइकिल निर्माण में हीरो ट्यूब की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कंपनी ने गुड़गांव में एडलस्ट्यूब मिल स्थापित की अब सभी साइकिल घटकों का निर्माण करने में एड्रेस कंपनी आत्मनिर्भर बन गई इसके बाद इसका खूब प्रचार-प्रसार किया गया।

जब किसी नामी-गिरामी ब्रांड से जुड़ी कोई खबर मार्केट में आती है तो उसे आग की तरह फैलने में देर नहीं लगती और यह हादसा तो एटलस के मालिक संजय कपूर की जिंदगी से जुड़ा था जब उनकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी। सन 2006 की बात है जब संजय कपूर की पत्नी नताशा कपूर के आत्महत्या करने की खबर खूब चर्चा में आई थी उनके पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर इसके पीछे आर्थिक तंगी का कारण बताया जा रहा था।

एटलस साइकिल कंपनी का नाम साइकिल निर्माता कंपनियों में सबसे ऊपर लिया जाता है और आगे भी लिया जाता रहेगा। कहते हैं जब दिन गर्दिश में आते हैं तो बड़े से बड़ा धनी व्यक्ति भी घुटनों के बल गिर जाता है एटलस कंपनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ 68 साल साईकिलों के उद्योग की दुनिया में पहचानी जाने वाली कंपनी आर्थिक संकटों के बीच उलझती चली गई।इस आर्थिक तंगी ने उसे ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया जहां से उसको वापस लौटना मुश्किल लगने लगा और उसने इस सफ़र को एक किनारा देना उचित समझा। आज एटलस साइकिल कंपनी पर ताला पड़ चुका है कंपनी अपने हाथ खड़े कर चुकी है कि आगे इस कंपनी को नहीं चला पाएगी जिस दिन साइकिल डे सेलिब्रेशन किया जा रहा था इत्तेफाक की बात है उसी दिन देश की सबसे बड़ी निर्माता साइकिल कंपनी पर तालापड़ गया और इस खबर ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया।

Shivani Pal
Mjmc ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?