कोविड-19 के नए लक्षण आए सामने
कोरोना वायरस ने अपना कहर पूरी दुनिया में फैला रखा है| अब तक कोविड-19,200 से अधिक देशों को अपने अधीन कर चुका है| कोरोना से जुड़े नए रिसर्च में यह बात हमारे समक्ष आई है कि पिछले 4 महीनों में कोविड-19 के नए लक्षण सामने आए हैं| अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान खांसी,बुखार और सांस लेने जैसी दिक्कतों की तर्ज पर किया जाता था,परंतु हाल ही में हुए शोध के मुताबिक 15 और लक्षणों को पाया गया है,जो यह तय करेगी कि कोई व्यक्ति कोरोने से संक्रमित है या नहीं| इटली और स्पेन के विशेषज्ञों द्वारा इन लक्षणों की पुष्टि की गई है| वर्तमान में हुए रिसर्च के अनुसार दुनिया भर में ऐसे कई केस हैं,जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों में बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे सिम्टम्स नहीं दिखे हैं|जिसकी कारण संक्रमित मरीजों को पहचानना मुश्किल साबित हो रहा है|
कोविड-19 के नए लक्षणों में शामिल है-शुरुआत में सिर और पेट दर्द होना,ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग होना,पैर में घाव होना,गंध महसूस ना कर पाना| कोरोना पॉजिटिव लोगों में फूड पॉइजनिंग की समस्या भी देखी जा रही है,जिसमें पहले पेट में दर्द शुरू होता है फिर उल्टियां होती है,जिसके कुछ ही घंटों बाद गले में सूजन के कारण सांस लेने में दिक्कत आती है| इन परेशानियों के बीच यह बात भी पाई गई है कि जो व्यक्ति कोरोना के संक्रमण में है वह किसी वस्तु के खुशबू या स्वाद को पहचान नहीं पाएंगा।ऐसे कई मरीज में सुध बुध खोने की भी शिकायत आई है| दरअसल संक्रमित मरीज के दिमाग में सूजन की वजह से सेल भी डैमेज हुए हैं|
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 में लक्षणों के बदलाव से मरीज के संक्रमित होने का पता लगाना काफी परेशानी की बात है| इन सब बातों के मद्देनजर हमें खास सावधानी बरतने की काफी आवश्यकता है|
Nisha Kashyup
Bjmc-ii
कोविड-19 के नए लक्षणों में शामिल है-शुरुआत में सिर और पेट दर्द होना,ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग होना,पैर में घाव होना,गंध महसूस ना कर पाना| कोरोना पॉजिटिव लोगों में फूड पॉइजनिंग की समस्या भी देखी जा रही है,जिसमें पहले पेट में दर्द शुरू होता है फिर उल्टियां होती है,जिसके कुछ ही घंटों बाद गले में सूजन के कारण सांस लेने में दिक्कत आती है| इन परेशानियों के बीच यह बात भी पाई गई है कि जो व्यक्ति कोरोना के संक्रमण में है वह किसी वस्तु के खुशबू या स्वाद को पहचान नहीं पाएंगा।ऐसे कई मरीज में सुध बुध खोने की भी शिकायत आई है| दरअसल संक्रमित मरीज के दिमाग में सूजन की वजह से सेल भी डैमेज हुए हैं|
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 में लक्षणों के बदलाव से मरीज के संक्रमित होने का पता लगाना काफी परेशानी की बात है| इन सब बातों के मद्देनजर हमें खास सावधानी बरतने की काफी आवश्यकता है|
Nisha Kashyup
Bjmc-ii
Comments
Post a Comment