बॉलीवुड के स्टार्स ने मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहा

जहां पूरे भारत में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा हैं इस मुश्किल धड़ी में पूरा देश लॉकडाउन के कारण घरों में कैद है वही देश के तमाम पुलिसकर्मी  इस कठिन समय में  दिल जान से हमारी  फोर्स पूरे दिल ओ जान से हमारी सुविधाओं और सुरक्षा के लिए काम कर रही है. ऐसे में जब बॉलीवुड सितारों ने मुंबई पुलिस  को शुक्रिया कहा, तो मुंबई पुलिस ने भी बता दिया कि वह भी कुछ कम फिल्मी नहीं हैं  दरअसल इस संकट के दौर में माहौल को हल्का बनाकर रखने से पुलिस भी पीछे नहीं हट रही है. हाल ही में बॉलीवुड के स्टार्स ने मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहा. इसके जवाब में पुलिस की तरफ से ट्विटर जो जवाब दिए गए अब वह जमकर वायरल हो रहे हैं. क्योंकि यहां 'आलिया भट्ट  और 'अजय देवगन को 'सिंघम' और 'राजी' कहकर ही जवाब दिए गए हैं. वहीं दूसरे सितारों के लिए भी मजेदार रिप्लाई से मुंबई पुलिस ने लोगों का दिल जीत लिया है.
इस मुश्किल दौर में पुलिस देशभर में कानून का पालन करवाने और लोगों का ध्यान रखने में मदद कर रही है. ऐसे में आम जनता सहित बॉलीवुड के सितारे भी उनका शुक्रिया कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के स्टार्स ने मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहा. इसके जवाब में पुलिस की तरफ से ट्विटर जो जवाब दिए गए हैं उन्हें देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान तैर जाएगी.



मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और अभिषेक बच्चन के ट्वीट के मजेदार जवाब दिए. यहां सभी सितारों के ऐसे किरदारों के नाम लेकर जवाब दिया गया है जो देश की सेवा में तत्पर रहे हैं. जैसे अजय देवगन को सिंघम कहा गया,  आलिया भट्ट को राजी, अभिषेक बच्चन को फिल्म धूम के पुलिस अफसर के तौर पर जवाब मिला. ये जवाब बता रहे हैं कि इस समय में भी पुलिस खुद को और दूसरों के चेहरे पर स्माइल लाने की कोशिश में कमी नहीं छोड़ रही.
वहीं अर्जुन कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए पुलिस ने लिखा, 'हम मुंबई को कोरोना से बचाने में सुरक्षा को 'हाफ' नहीं रख रहे हैं. एक शहर जिसमें लाखों 'इश्कजादे' उसके प्यार में जी रहे हैं.'
बता दें कि मुंबई पुलिस के ट्विटर अकाउंट के चर्चे कई बार होते आए हैं. वे कानून का पालन करने के साथ साथ कभी भी लोगों को हंसाने का मौका नहीं छोड़ते.!!!!
कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5000 पार हो गई है. देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

Neha pandey
Mjmc-ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

Embrace your body - Love the way you are!

Science is a beautiful gift to humanity; we should not distort it

गणेश चतुर्थी: भगवान गणेश के प्रति भक्ति और आदर का प्रतीक