दिल्ली- एनसीआर में फिर भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार महसूस किए गए झटके


13,april 2020

दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए है.भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही है.मौसम विभाग के मुताबिक,सोमवार को दोपहर 1:26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था.हालांकि किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है,लेकिन लगातार दूसरे दिन भूकंप से लोग चिंतित है.




इससे पहले रविवार को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.शाम 5:45 मिनट पर  3.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था हालांकि लोगों का कहना था. कि भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.

कल और आज यानी दोनों दिन भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली ही रहा. कल जमीन से 8 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था, जबकि आज मात्र 5 किलोमीटर नीचे केंद्र रहा. जानकारों का कहना है कि अगर भूकंप का केंद्र जमीन पर 15 -20 किलोमीटर अंदर होता है तो रिक्टर स्केल पर तीव्रता भी ज्यादा होती है और झटके ज्यादा बड़े इलाके में महसूस किए जाते हैं.

  सिसोदिया बोले-क्या मन में है देवा?

 दिल्ली में कल महसूस किए गए भूकंप के झटके के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए.आशा है कि आप सभी लोग सुरक्षित होंगे. मैं आप में से हर एक की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि क्रोना कम था जो भूकंप भी मचा दिया क्या मन में है देवा

Anukampa
Bjmc-ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?