सलमान खान का कोरोनावायरस पर नया गाना pyar karona हुआ रिलीज,

सलमान खान का कोरोनावायरस पर नया गाना pyar karona  हुआ रिलीज,  वीडियो इंटरनेट पर हो रहा है वायरल.........


 देश में कोरोनावायरस के कारण जहां लॉकडाउन  जारी  है,  वही हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नया सॉन्ग 'pyar karona रिलीज हुआ है. इस बात की जानकारी एक्टर ने  इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. बता दे, लॉकडाउन के दौरान सलमान खान अपने फॉर्म  पर आइसोलेशन में है. ऐसे में अक्सर एक्टर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जागरूक करने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में अब सलमान खान ने कोरोना को लेकर नया सॉन्ग बनाया जो रिलीज हो गया है.



 सलमान खान ने अपने गाने 'प्यार  करोना'   का वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर  लिखा, " भावनात्मक रूप से पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना." बता दे, इस गाने को सलमान खान ने अपनी आवाज दी है. फैंस को एक्टर का यह नया सॉन्ग खूब पसंद आ रहा है.
खास बातें

> सलमान खान का कोरोनावायरस पर गाना हुआ रिलीज

> प्यार करो ना सॉन्ग को सलमान खान ने दी अपनी आवाज

> सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

Jyoti Singh
Pgd-ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?