क्या 15 अप्रेल के बाद फिर से चलने लगेगी ट्रेने? रेलवे ने खुद दिया है जवाब

Lजब से इस देश में लॉक डाउन की घोषणा हुई है उसके बाद से ही सब लोग एक बात को लेकर के सबसे ज्यादा चिंतित है और वो चिंता का सबसे बड़ा कारण है कि सब कुछ एक तरह से ठप्प हुआ पड़ा है और लोगो को पता नही है कि आखिर ये सब सामान्य होगा कब? अब सरकार इस पर मंथन कर रही है और क्योंकि लॉक डाउन की घोषणा 14 अप्रेल तक थी तो जिनके लिए सफर करना जरूरी है या फिर कही पर जाना है वो तो इन्तजार कर रहे है कि क्या 15 अप्रेल से ट्रेने फिर से चलने लग जाएगी?





इस पर रेलवे ने खुद अपने तरीके से जवाब दिया है. रेलवे के एक अधिकारी के द्वारा जारी किए गये एक बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन के तुरंत बाद ट्रेनों को चलाए जाने सम्बंधी कोई भी अंतिम फ़ैसला केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के निर्देशों और उनके कोविड सम्बंधी स्वास्थ्य आंकलन और ज़रूरतों के अनुसार किया जाएगा.

इसके बाद में सारी राज्य सरकारे अपने यहाँ के हालत और अपनी अपनी जरुरतो के बारे में बताएगी और अंत में केंद्र सरकार ही ये फैसला लेगी कि कहाँ पर ट्रेन चलानी है और कहाँ पर नही? हाँ ये बात तो कॉमन सेन्स की है कि एक साथ एक एक झटके में सारी ट्रेनों को चला पाना सम्भव नही है

इसलिए अगर संचालन होगा भी तो सेफ जोन में होगा और धीरे धीरे करके चालू किया जाएगा जो कि एक अच्छी बात है और कही न कही अब जिस तरह से भारत इस करोना नाम की समास्या से काफी अच्छे तरीके से लड़ रहा है उससे दुनिया को भी भारत से उम्मीद है कि जल्द से जल्द कुछ होगा और वाकई में ये एक अच्छी पहल हो सकती है

Muskan Rastogi
Bjmc-ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?