अंतरराष्ट्रीय अंपायर नेटवर्क न आने से परेशान , पेड़ पर चढ़ने को मजबूर
घर में रहने के दौरान इंटरनेट समय व्यतीत करने का बड़ा साधन है। लेकिन नेटवर्क कि बड़ी समस्या है,इस समस्या से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी भी 20 दिनों से जूझ रहे है , परेशान तो गांव के ज़्यादा लोग है लेकिन इनकी परेशानी अधिक इसलिए है क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय अंपायरों कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से नहीं जुड़ पा रहे है,फोन पर बात करने के लिए कई बार तो पेड़ पर भी चढ़ना पड़ता हैं
अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी जनपद शामली के कांधला के गांव डांगरोल निवासी है जब भी फुर्सत मिलती है तो वह गांव आते है ,20 दिन पहले गांव आए थे और लोकडाउन के बाद से परिवार के साथ वहीं पर है,अनिल चौधरी का कहना है कि गांव में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या है,नेटवर्क नहीं आते तो इंटरनेट भी नहीं चलता ।खेत की तरफ कुछ नेटवर्क आते है।जब बहुत ज़रूरी बात करनी होती है तभी खेत में जाते है और और पेड़ पे चढ़ते है तभी बात हो पाती है। इंटरनेट ने कि स्पीड भी काफी कम रहती है , अंतरराष्ट्रीय अंपायरों कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग होती है। ऐसे में वह कॉन्फ्रेसिंग से नहीं जुड़ पाते । वह परिवार के साथ दिल्ली में रहते है । बच्चो के स्कूल तो बंद है , लेकिन ऑनलाइन क्लास चल रही है ऐसे में बच्चो की भी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने प्रशाशन से अपील की है कि इस समस्या का समाधान किया जाए। गांव निवासी राजन जावला का कहना है कि l रात के वक्त छत पर जाने पर नेटवर्क आते है,लेकिन मच्छरों कि भी समस्या है,उधर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि अगर समस्या है तो समाधान कराने का प्रयास होगा
Aarif Ali
Bjmc-ii
अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी जनपद शामली के कांधला के गांव डांगरोल निवासी है जब भी फुर्सत मिलती है तो वह गांव आते है ,20 दिन पहले गांव आए थे और लोकडाउन के बाद से परिवार के साथ वहीं पर है,अनिल चौधरी का कहना है कि गांव में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या है,नेटवर्क नहीं आते तो इंटरनेट भी नहीं चलता ।खेत की तरफ कुछ नेटवर्क आते है।जब बहुत ज़रूरी बात करनी होती है तभी खेत में जाते है और और पेड़ पे चढ़ते है तभी बात हो पाती है। इंटरनेट ने कि स्पीड भी काफी कम रहती है , अंतरराष्ट्रीय अंपायरों कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग होती है। ऐसे में वह कॉन्फ्रेसिंग से नहीं जुड़ पाते । वह परिवार के साथ दिल्ली में रहते है । बच्चो के स्कूल तो बंद है , लेकिन ऑनलाइन क्लास चल रही है ऐसे में बच्चो की भी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने प्रशाशन से अपील की है कि इस समस्या का समाधान किया जाए। गांव निवासी राजन जावला का कहना है कि l रात के वक्त छत पर जाने पर नेटवर्क आते है,लेकिन मच्छरों कि भी समस्या है,उधर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि अगर समस्या है तो समाधान कराने का प्रयास होगा
Aarif Ali
Bjmc-ii
Comments
Post a Comment