कोरोना वायरस से पंजाब पुलिस के एसीपी की गई जान!!

पंजाब के लुधियाना में शनिवार को कोरोना संक्रमित असिस्टेंट कमिश्नर एसीपी अनिल कोहली की मौत हो गई। 52 साल के कोहली 6 अप्रैल से हॉस्पिटल में एडमिट थे। कुछ दिन पहले हालत गंभीर हुई तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। शनिवार को उन्हें प्लाज्मा दिया जाना था। हालांकि यह दिया गया या नहीं इस बारे में सिविल सर्जन ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।कोरोना संक्रमण से यह राज्य में 16 वी मौत है। इससे पहले कानूनगो गुरमेल सिंह की भी जान चली गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसीपी अनिल कोहली और कानूनगो गुरमेल सिंह के परिवार को 50 50 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है।



सरकार ने कहां है कि कोरोना ड्यूटी के दौरान किसी अफसर या कर्मचारी की संक्रमण से मौत होती है तो उसके परिवार को 50 लाख का मुआवजा देगी। एसीपी कोहली में संक्रमण के लक्षण देखे गए थे। 9 अप्रैल को उनका टेस्ट हुआ रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालत में सुधार नहीं हुआ तो दूसरा सैंपल लिया गया। इसकी जांच पटियाला में हुई। 13 अप्रैल को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कोहली कैसे संक्रमित हुए। उनकी हिस्ट्री ट्रेस नहीं की जा सकी है। संपर्क में आने वाले 4 लोग पॉजिटिव मिले हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी ड्राइवर और एक महिला सब इंस्पेक्टर और उनके ड्राइवर को भी पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर, एसीपी के गनमैन, एसीपी की पत्नी, एसएचओ के ड्राइवर को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है। महिला सब इंस्पेक्टर लुधियाना की निवासी है। उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जा रही है। गनमैन फिरोजपुर के एक गांव का रहने वाला है। माता पिता, पत्नी और डेढ़ साल का बेटा है। इनका भी चेकअप किया जा रहा है।सिविल सर्जन ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री और लिंक चेक कर रही है।
 
 Shalini singh
 Bjmc-ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?