लॉक डाउन जारी रखने का ऐलान,

लोग डॉन जारी रखने का ऐलान,



 पीएम मोदी ने भारत में 3 मई तक लोग दान जारी रखने का ऐलान किया है आइए जानते हैं और क्या क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी!!!!



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 3 मई तक लोग दान जारी रखने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कल यानी 15 अप्रैल को सरकार लॉक डाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार लोग डाउन का पालन और कठोर तरीके से किया जाएगा. वहीं जिन इलाकों में को रोना संक्रमण के केस नहीं मिलेंगे वहां 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी. हालांकि,  पीएम मोदी ने यह भी कहा कि छूट के बाद पहला किस मिलते फिर से उस इलाके में पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया जाएगा.




 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि लोग डॉन कुछ दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है. कुरौना के खिलाफ देश की जंग में यह चौथा मौका है जब पीएम मोदी ने  देश को संबोधित किया .

 आइए जानते हैं कि संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी.....

> भारत में 3 मई तक लॉक डाउन जारी रखने का फैसला किया गया

> लॉक डाउन को लेकर कल यानी 15 अप्रैल को कुछ गाइडलाइन जारी की जाएगी

> 20 अप्रैल तक हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा

> जहां नया मामला नहीं होगा वहां 20 अप्रैल से छूट दी जाएगी

> घर से बाहर निकलने की नियम बहुत सख्त होंगे

> चुनिंदा जगहों पर गरीब लोगों को कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी

> देश में 220 लैब काम कर रही है

> देश में फिलहाल एक लाख से ज्यादा बेड तैयार है

> पहले से ज्यादा सख्ती से लागू होगा लॉक डाउन

> हॉटस्पॉट की आशंका वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखी

> देश में राशन से दवा तक पर्याप्त भंडार मौजूद

> जिन्हें पुरानी बीमारी है उनका खास ख्याल रखा जिन्हें पुरानी बीमारी है उनका खास ख्याल रखना होगा

> 3 मई यानी दूसरे चरण में 19 दिन के लिए बड़ा लॉक डाउन

> इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के सुझाव को अमल में लाएं

> भारत में समय पर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू की

> हमने वक्त रहते किस दिन के लोग दान का फैसला किया

> 550 के साथ ही देश में लॉक डाउन लगाया गया

> दुनिया के बड़े-बड़े देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर

> जब 100 मरीज हुए तो आइसोलेशन का इंतजाम किया गया

> लोग गांव में लोग सादगी से अपने त्यौहार मना रहे हैं

> नॉक डाउन और दूरी बनाए रखने से काफी मदद मिला

 बता दें कि लॉक डाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने के केंद्र सरकार के किसी ऐलान के पहले ही महाराष्ट्र,  पश्चिम बंगाल, पंजाब, उड़ीसा समेत कई राज्यों में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन का ऐलान कर दिया था

Jyoti singh
Pgd-ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

Embrace your body - Love the way you are!

Science is a beautiful gift to humanity; we should not distort it

गणेश चतुर्थी: भगवान गणेश के प्रति भक्ति और आदर का प्रतीक