कोरोना वायरस की वजह से लारा दत्ता के दोस्त का हुआ निधन, कहा- जिंदगी का कोई भरोसा नहीं

इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इस वायरस की वजह से लारा दत्ता ने अपने एक दोस्त खो दिया है। लारा ने बताया, 'हमने अपने एक दोस्त को मार्च के बीच में कोरोना वायरस की वजह से खो दिया। उसको कोई भी दिक्कत भी नहीं थी। तो जो लोग ये सोच रहे हैं कि ये वायरस सिर्फ बुजुर्गों के लिए खतरनाक है, ऐसा नहीं है।'




लारा ने कहा, 'हमने जब उसे आखिरी बार देखा था उसके ठीक 17 दिन बाद वह इस दुनिया को छोड़कर चला गया। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। हम सब आज ठीक हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि कल क्या होगा। मुझे नहीं पता कि आने वाले 3 और 5 हफ्तों में क्या होगा। तो हमें इस टाइम को अच्छे से बिताना चाहिए। आप खूब हंसे और अपने परिवार के साथ समय बिताएं।'

लारा ने बताया कि इन दिनों वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। उन्होंने क्वारंटाइन बर्थडे सेलिब्रेट किया जो शुक्रवार को था। लारा ने बर्थडे की बधाई के लिए सभी फैन्स को शुक्रिया कहा है।

Muskan Rastogi
Bjmc- ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?