रियल लाइफ में 'श्रीराम' और 'रावण' के बीच है गहरी दोस्ती, देखें फोटो

दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा धारावाहिक रामायण को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रामायण के हर किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं रावण के नेगेटिव किरदार होने के बाद भी लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। रामायण में श्रीराम ने रावण का वध कर दिया है। शो में भले ही श्रीराम और रावण के बीच हमेशा लड़ाई दिखी हो, लेकिन रियल लाइफ में दोनों अच्छे दोस्त थे जिसका प्रूफ हाल ही में सामने आई इस फोटो से हो रहा है। दरअसल, श्रीराम का किरदार निभा रहे अरुण गोविल और रावण का किरदार निभा रहे अरुण त्रिवेदी की एक फोटो सामने आई है जिसमें दोनों हाथ मिलाए नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे की खुशी बेहद प्यारी लग रही है।




बता दें किअरुण गोविल ने खुद बताया था कि शूट के वक्त सभी एक परिवार की तरह रहते थे।

अरविंद त्रिवेदी को लेकर कहा जाता है कि वह हमेशा समय पर तैयार होते थे और एक ही टेक में अपना सीन दे देते थे। बता दें कि अरविंद ने 250 से भी ज्यादा गुजराती फिल्मों में काम किया है। अरविंद ने बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू् में बताया था कि वह गुजरात में थिएटर से जुड़े थे। जब उन्हें पता चला कि रामानंद सागर सीरियल रामायण बना रहे है और किरदारों की कास्टिंग कर रहे हैं तो वह ऑडिशन देने के लिए गुजरात से मुंबई पहुंचे। दरअसल वह केवट का किरदार निभाना चाहते थे।

उन्होंने बताया कि इस सीरियल में रावण के किरदार के लिए सबकी मांग थी की दिग्गज एक्टर अमरीश पूरी को कास्ट किया जाए। मैंने केवट के किरदार के लिए ऑडिशन दिया और जब मैं जाने लगा तो मेरी बॉडी लैंग्वेज और एटिट्यूड देख कर रामानंद सागर जी ने कहा कि मुझे मेरा रावण मिल गया।

Muskan Rastogi
Bjmc- ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?