आयुष्मान खुराना की ये कविता सुनकर आपकी आँखों में आ जायँगी आँसू

 पूरी भारत मे करोना वायरस का खतरा मंडरा रहा हैं  कोरोना वायरस  की चपेट में आकर पूरा भारत थम सी गई है. जहां अक्सर देशों में लॉकडाउन की स्थिति है. तो वहीं कहीं न कहीं सभी मानसिक रूप से इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं. लेकिन इस संकट के समय में सरकार के साथ बॉलीवुड स्टार्स भी लोगों के मनोरंजन से लेकर उन्हें जागरुक करने तक की कोशिश में दिल जान से जुटे हैं. कोई वीडियो शेयर कर रहा है, तो  कोई कोरोना पर गाने लिख रहा. वहीं अब बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना  ने भी मौजूदा हालात को देखते हुए एक कविता लिखी है. उनकी ये कविता इतनी भावुक है कि इसे सुनकर आपकी आंखों में भी आंसू छलक सकते हैं          
... किसी और का ख़ामियाज़ा भर रहा है आदमी, आदमी लाचार जग में मर रहा है आदमी, भूल देख दूसरों की सीख ले ना कुछ सका, आज पर उत्पात कैसा कर रहा है आदमी, जब छिल जानी है ज़िंदगी मौत में तपी इन सड़कों पर, रख ज़िंदगी हथेली पर क्यूँ विचार रहा है आदमी, रोज़मर्रा की शिकायत से भरा था जिसका कल, पूछ लो सुकूँ से दिन कितने घर रहा है आदमी, हाँ ज़रा बंधना सा है ये जबरन घर पर बैठना, पर देखो ग़ैर मुल्क़ों में बस ख़बर रहा है आदमी, ज़िंदगी महफ़ूज़ कर दूँ कहता है ये टोटका, अपनों के लिए अपनों से दूर अगर रहा है आदमी.. ।'




'हर विपत्ति में एकजुट हुई है जब इंसानियत, एक ज़रा महामारी से क्यूँ डर रहा है आदमी, हम चुनेंगे ज़िंदगी जो स्वस्थ हो खुशहाल हो ये बात और है कि कब अमर रहा है आदमी। -
यह तो हम सभी जानते हैं कि आयुष्मान खुराना एक बेहरत एक्टर होने के साथ ही एक खूबसूरत आवाज के मालिक यानी सिंगर भी हैं. आयुष्मान आए दिन अपनी ट्विटर वॉल पर अपनी शायरी और कविताएं पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन अब जो कविता उन्होंने लिखी है वह बता रही है कि वह एक संजीदा लेखक हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कविता बोलते हुए वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो को देखकर लोग आयुष्मान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में तो उन्होंने कविात सुनाकर शेयर की ही है. साथ ही उन्होंने उस कविता को अपनी पोस्ट में लिख भी दिया है ताकि उनके फैंस उसे बार-बार पढ़ सकें. इस वीडियो को अब तक 21 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
 आयुष्मान की ये कविता इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.  फैंस ही नहीं उनकी इस कविता को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और कृति सेनन जैसे कलाकारों ने भी बेहद पसंद किया है.!!!!!!!!!
आपको बता दे की कोरोना की वजह से लोग खौफ में हैं. विश्व स्वाथ्य संगठन ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है. लोग घरों में हैं. ट्रैवल बंद है. ज्यादातर ऑफिसेस ने वर्क फ्रोम होम दे दिया है  दुनियाभर में कोरोना के 1,98,412 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 7,984 लोगों की मौत हो चुकी है. 82,762 लोग कोरोना से लड़ने में कामयाब रहे. बाकियों का इलाज चल रहा है.

Neha pandey
Mjmc-ii

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?