बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान ने कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के बीच लॉकडाउन का उल्लंघन कर दूसरे की ज़िंदगियों को ख़तरे में डालने वालों को कड़ी फटकार लगाई है


सलमान ख़ान इन दिनों ख़ुद अपनी मां सलमा ख़ान, बहन अर्पिता और अलविरा और उनके बच्चों के साथ पनवेल स्थित फ़ार्महाउस में रह रहे हैं.
महाराष्ट्र देश के सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों में शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.



सलमान ने बताया कि उनका पूरा परिवार वहीं (पनवेल में) है और सभी के मन में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है.
उन्होंने बताया कि कैसे वे 5-6 किलोमीटर दूर अपने जानकार से सब्ज़ियां ख़रीद रहे हैं. ऐसे में उनके कर्मचारी ने रास्ते में एक पुलिसवाले से बात करते हुए मास्क उतार दिया और फिर उसे डांट पड़ी.
सलमान ने कोरोना मरीजों के बारे में भी बात कि और कहा कि उनका दर्द न समझ पाना वाकई अमानवीय और असेवेदशीलता है,सलमान ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को कड़ी फटकार भी लगाई और लोगो से घरों में रुके रहने को कहा
उन्होंने कहा कुछ लोग है जो कभी घर से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन इन दिनों निकल रहे है सलमान ने ये भी कहा कि को लोग अपने परिवारों को मारना चाहते है वो घरों से बाहर निकले


Aarif Ali
BAMC।।

Comments

Media College in Delhi Popular Posts

नकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व और उसके रहस्य ||

अयोध्या में मन रहा है प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

श्री विष्णु जब देवशयनी पर पाताल लोक जाते हैं, तब पृथ्वी का संचालन कौन करता हैं ?